वीडियो रेसिपी: अच्छी सेहत के लिए पीएं टेस्टी होममेड मसाला चाय
वीडियो रेसिपी: अच्छी सेहत के लिए पीएं टेस्टी होममेड मसाला चाय
Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-24 08:04 GMT
डिडिटल डेस्क। अक्सर बारिश के मौसम में चाय पीना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन ज्यादा चाय सेहत के लिए अच्छी नहीं होती। अगर चाय मसाला वाली हो तो इससे सेहत भी अच्छी बनी रहेगी साथ ही आपको किसी प्रकार के साइड इफेक्ट भी नहीं होंगे। इसलिए आज हम आपको घर पर चाय के लिए मसाला बनाने की सामग्री बता रहे हैं। जिसे बनाकर आप कई महीने स्टोर करके रख सकते हैं और चाय बनाते समय इस मसाले का इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्दी-खांसी, गले की खराश के लिए मसाला चाय बेहद फायदेमंद होती है।
सामग्री
- हरी इलायची
- काली मिर्च
- दालचीनी
- लौंग
- अदरक पाउडर
- जायफल
Source- Cook With Raziya