वीडियो रेसिपी: मूंग दाल तड़का विद एग इन ढाबा स्टाइल
वीडियो रेसिपी: मूंग दाल तड़का विद एग इन ढाबा स्टाइल
Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-16 07:01 GMT
डिजिटल डेस्क। यूं तो किसी भी मौसम में मूंग दाल खाई जा सकती है, लेकिन सर्दी में मूंग की दाल खाना सेहत के लिए काफी अच्छा रहता है क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है। साथ ही मूंग दाल सबसे जल्दी पचने वाली होती है और टेस्ट में भी यह बहुत अच्छी लगती है। तो आइए आज आपको मूंग दाल तड़के की रेसिपी बताते हैं। जिसे खाने के बाद आप यही कहेंगे, ये तो बिल्कुल ढाबे की तरह काफी ज्यादा टेस्टी और मजेदार बनी है।
सामग्री
- मूंग दाल
- प्याज
- टमाटर
- अंडा
- अदरक-लहसुन पेस्ट
- जीरा पाउडर
- हल्दी पाउडर
- धनिया पाउडर
- लाल पाउडर
- गरम मसाला
- नमक
- हरी मिर्च
- धनिया पत्ती
- ऑयल
Source- Cook With Raziya