लंच बॉक्स के लिए झटपट बनाइएं, पनीर-शिमलामिर्च, यहां देखिए, सबसे आसान विधि
आसान रेसिपी लंच बॉक्स के लिए झटपट बनाइएं, पनीर-शिमलामिर्च, यहां देखिए, सबसे आसान विधि
Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-30 03:56 GMT
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। बच्चों को पनीर की रेसिपी काफी पसंद होती है। लेकिन, उनकी सेहत के लिए ग्रीन वेजिटेबल का होना भी जरुरी है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे पनीर की ऐसी रेसिपी, जिसमें हरी-सब्जी भी एड होगी और आप इसे सुबह-सुबह जल्दी बनाकर अपने बच्चों का लंच पैक भी कर देंगी। तो पनीर-शिमलामिर्च की सूखी सब्जी बनाने की सबसे आसान विधि जानने के लिए देखिए, Kabita"s Kitchen का वीडियो।
वीडियो- Kabita"s Kitchen
आवश्यक सामाग्री
- पनीर (भारतीय पनीर) 200 ग्राम
- प्याज-1 (बड़ा)
- टमाटर-1 (बड़ा)
- शिमला मिर्च-1 (बड़ी)
- तेल 4 बड़े चम्मच
- जीरा-1/3 छोटा चम्मच
- हल्दी पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर-1/3 चम्मच
- धनिया पाउडर-1/3 छोटा चम्मच
- जीरा पाउडर-1/3 चम्मच
- गरम मसाला पाउडर-1/3 चम्मच
- नमक स्वादअनुसार