रेसिपी: इस सावन बनाएं आलू दही वड़ा की रेसिपी, सोमवार व्रत के लिए रहेगी परफेक्ट
- घर पर बनाएं आलू दही वड़ा
- जानें पूरी रेसिपी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इन दिनों सावन का पावन महीने जारी है। इस पावन महीने में भक्त भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए सोमवार का व्रत रखते हैं। व्रत के दौरान वह केवल फलाहारी खाना ही खाते हैं। अब चूंकि इस बार सावन महीना दो महाने का है और आठ सावन सोमवार रहने वाले हैं। अगर आप भी सावन सोमवार का व्रत रखते हैं और एक ही तरह का खाना खाकर उब चुके हैं। तो आज हम आपके लिए बेहद ही टेस्टी आलू के दही वड़े की रेसिपी लेकर आए हैं। जिसे आप बड़ी ही आसानी से अपने घर पर बनाकर व्रत के दौरान खा सकते हैं।
सामग्री -
आलू – 2 (उबले हुए)
दही – 1 कप
कुट्टू/सिंघाड़े का आटा – 3-4 बड़े चम्मच
काली मिर्च पाउडर – ¼ छोटा चम्मच
बड़ी इलायची – 1
भुना जीरा पाउडर – 1 छोटा चम्मच
सेंधा नमक – 1 छोटा चम्मच
हरा धनिया – 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटा हुआ)
तेल – वड़े तलने के लिए
वीडियो क्रेडिट - NishaMadhulika