रेसिपी: तीखा खाने की हो रही है क्रेविंग, तो ट्राई करें चिली पोटैटो की आसान सी रेसिपी, बच्चे भी हो जाएंगे खुश

  • तीखा खाने का है मन तो घर पर बनाएं ये रेसिपी
  • चिली पोटैटो बच्चों के साथ बड़ों को भी आएगा मजा
  • चिली पोटैटो बनाने के लिए सामग्री

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-02 08:57 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर शाम को कुछ ना कुछ खाने मन करता है। ऐसे में ये बड़ा टास्क होता है कि क्या बनाएं। अगर आपको भी रोज शाम को क्रेविंग होती है और नहीं समझ आता है कि क्या बनाएं तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं चिली पोटैटो की शानदार रेसिपी। अगर आपको कुछ तीखा खाने की क्रेविंग हो रही है तो आप एक बार चिली पोटैटो की शानदार रेसिपी जरूर ट्राई करें। आपके साथ-साथ आपके बच्चों को भी काफी पसंद आएगी। चलिए जानते हैं इस आसान सी रेसिपी की सामग्री और विधि के बारे में।

चिली पोटैटो बनाने के लिए सामग्री

5 मध्यम आकार के आलू

नमक

3 बड़े चम्मच चावल का आटा

3 बड़े चम्मच मैदा

2 छोटे चम्मच सोया सॉस

2 छोटे चम्मच लाल मिर्च सॉस

1 छोटा चम्मच टोमैटो केचप

½ छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर

½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

तेल

10 लहसुन की कलियाँ

3 हरी मिर्च

1 बड़ा चम्मच तिल

1/2 कप प्याज़

1/2 कप शिमला मिर्च

1 बड़ा चम्मच मक्के का आटा

1/4 कप पानी

1 बड़ा चम्मच हरा प्याज़

1 बड़ा चम्मच धनिया पत्ता

वीडियो क्रेडिट- Aayansh Kitchen

Tags:    

Similar News