मन की बात का 111 वां एपिसोड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार 30 जून को करेंगे मन की बात, देशवासियों से मांगे सुझाव

  • मन की बात का प्रसारण इस महीने की 30 जून को होगा
  • आम चुनाव की आचार संहिता का हुआ था बंद
  • 1800117800 पर अपने संदेश रिकार्ड भी कर सकते हैं
  • ‘माईगोव ओपन फोरम’ या ‘नमो एप’ पर अपने विचार साझा करें

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-18 10:51 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार 30 जून को एक बार फिर आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यकम ‘मन की बात’ में देशवासियों के साथ विचार साझा करेंगे। ये मन की बात कार्यक्रम का 111 वां एपिसोड होगा। आपको बता दें बीते लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनी है। एनडीए की तरफ से मोदी को प्रधानमंत्री बनाया गया। 

पीएम मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा ,मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि चुनावों के कारण कुछ महीनों के अंतराल के बाद मन की बात फिर से शुरू हो रहा है! इस महीने का कार्यक्रम रविवार, 30 जून को होगा। मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि आप सब इस प्रोग्राम में अपने विचार और सुझाव साझा करें। MyGov ओपन फोरम, NaMo App पर लिखें या 1800 11 7800 पर अपना संदेश रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।

आपको बता दें पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र माेदी ने अपने पहले कार्यकाल 2014 सेमें देशवासियों के साथ संवाद के लिए आकाशवाणी पर मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ शुरू किया था। उनके दूसरे कार्यकाल में भी मन की बात कार्यक्रम हर महीने प्रसारित किया गया। उनका दूसरा कार्यकाल पूरा होने से पहले गत मार्च में लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू से ये कार्यक्रम बंद हो गया था। मोदी के तीसरी बार पीएम बनने के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री ने इसी महीने से अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण शुरू करने की घोषणा कर दी है। 30 जून को प्रसारित होने वाला कार्यक्रम मन की बात की 111 वीं एपिसोड होगा।

Tags:    

Similar News