लोकसभा चुनाव 2024: जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को आतुर , पन्ना में निकला भाजपा प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा का रोड शो
- पन्ना में भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा का रोड शो
- देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने का किया दावा
- जनता ने खजराहो प्रत्याशी का किया जोरदार स्वागात
डिजिटल डेस्क, पन्ना। खजुराहो लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पन्ना में श्री जुगल किशोर जी मंदिर में पूजा-अर्चना कर रोड शो में शामिल होकर जनता का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न समाज के पदाधिकारियों, व्यापारियों और आमजन से संवाद किया। शर्मा ने गांधी चौक में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खजुराहो की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को आतुर है। जनता के मूड को देखते हुए पहले कांग्रेस ने और फिर समाजवादी पार्टी ने मैदान छोड दिया। विपक्ष का कौन उम्मीदवार चुनाव लड रहा है नजर ही नहीं आता।
पूर्व में शर्मा ने प्राचीन किले में पूज्य संत बरम बाबा जी की समाधि का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि खजुराहो लोकसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे पिछले चुनाव में भी भारी मतों से जिताकर संसद भेजा था। आज कडी धूप में रोड शो के दौरान विशाल जनसमुदाय का जो आशीर्वाद मुझे मिला है उसने मुझे एहसास करा दिया है कि यहां की जनता भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से कितनी प्रभावित है। मैं इसके लिए हमेशा यहां की जनता का आभारी रहूंगा। शर्मा ने रोड शो में कहा कि इस बार खजुराहो के हर बूथ पर कमल खिलेगा। इस कमल को स्वर्ण कमल बनाकर नरेन्द्र मोदी को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हर गरीब का जीवन बदला है देश की दशा और दिशा बदली है।
रोड शो में जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत
शर्मा ने भगवान श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण से रोड शो प्रारंभ कर बडा बाजार, गोविंद जी मंदिर चौराहा, कोतवाली चौराहा से कटरा मोहल्ला होते हुए गांधी चौक पर संपन्न हुआ। रोड शो के दौरान आमजन ने घरों से फूल बरसाए और माला पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। ढोल-नगाडों पर नाचते कार्यकर्ताओं और आम लोगों को जोश देखते ही बनता था। रोड शो के दौरान युवा, महिलाएं एवं बुजुर्ग बडी संख्या में मौजूद रहे। अबकी बार 400 पार के नारे से शहर गुंजायमान हो गया। रोड शो के दौरान पूर्व मंत्री व विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह, लोकसभा संयोजक सतानंद गौतम, जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।