ममता बनर्जी की संपत्ति जानकर आप रह जायेंगे हैरान, हुआ बड़ा खुलासा
भवानीपुर उपचुनाव ममता बनर्जी की संपत्ति जानकर आप रह जायेंगे हैरान, हुआ बड़ा खुलासा
- इतनी संपत्ति की मालकिन है ममता बनर्जी
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा उप चुनाव को लेकर ममता बनर्जी और उनकी प्रतिद्वंदी बीजेपी ने कमर कस ली है। सूबे की मुखिया ममता बनर्जी भवानीपुर से अपनी तृणमूल कांग्रेस का परचम लहराने के लिए मैदान में पूरे जोश के साथ उतरी हैं। वहीं बीजेपी ने कड़ी टक्कर देने के लिए मशहूर एडवोकेट प्रियंका टिबरेवाल को चुनावी मैदान में उतार दिया हैं। भवानीपुर उपचुनाव दिलचस्प इसलिए भी है, क्योंकि यहां से एक बार फिर सूबे की मुखिया ममता बनर्जी अपनी किस्मत आजमा रहीं हैं। बता दें कि इससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट ममता बनर्जी चुनाव हार चुकी हैं। उनको बीजेपी उम्मीदवार शुभेन्दु अधिकारी ने हराया था।
ममता बनर्जी के पास कितनी संपत्ति?
बता दें कि ममता बनर्जी 30 सितंबर को होने वाले उप-चुनाव के लिये पूरी तरह गंभीर दिख रही हैं। और गंभीर दिखे भी क्यों ना, अगर ममता गलती से भी चुनाव हारती है, फिर ममता को सूबे के मुखिया का पद गंवाना पड़ेगा। उन्होंने अपना भवानीपुर से पर्चा भी दाखिल कर दिया है। अब भवानीपुर उपचुनाव जीतने के लिए ममता अपनी पूरी ताकत लगा देंगी। खबरों के मुताबिक ममता चुनाव प्रचार के लिए अपने विश्वसनीय मंत्रियों को लगा दिया हैं। वहीं बीजेपी नेता भी अपना दावा मजबूत करने में जुटी हैं। इस बीच चुनाव आयोग (EC) को दिये गये हलफनामे के मुताबिक सीएम ममता बनर्जी के पास करीब 69,255 रुपये कैश होने की जानकारी दी गई थी। दरअसल, नंदीग्राम विधानसभा चुनाव से पहले ये एफिडेविट दाखिल हुआ था। तब उन्होंने बैंक अकाउंट में करीब 12 लाख, 2 हजार 356 रुपये जमा दिखाए थे। सीएम के पास नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) के रूप में 18,490 रुपये का निवेश है। वहीं ज्वैलरी की बात करें तो उनके पास मात्र 9 ग्राम की ज्वैलरी है.