वोटिंग से पहले धक्का मुक्की , नारेबाजी और हंगामे के चलते MCD सदन स्थगित
एमसीडी मेयर चुनाव लाइव अपडेट वोटिंग से पहले धक्का मुक्की , नारेबाजी और हंगामे के चलते MCD सदन स्थगित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली मेयर चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले AAP और भाजपा पार्षदों के बीच हंगामे के चलते MCD सदन स्थगित कर दिया गया है।
दिल्ली मेयर चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले AAP और भाजपा पार्षदों के बीच हंगामे के चलते MCD सदन स्थगित कर दिया गया है। pic.twitter.com/NCzh3K6J4Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2023
दिल्ली एमसीडी चुनाव के बाद मेयर, डिप्टी मेयर के लिए होने जा रही वोटिंग से पहले हंगामा शुरू हो गया है। हंगामे की वजह मनोनीत सदस्यों को बताया जा रहा। आप पार्षदों पर धक्का मुक्की के आरोप लगाए जा रहे है।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली मेयर चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने से पहले सिविक सेंटर में हंगामा शुरू हुआ। pic.twitter.com/F8gkCjcJEN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2023
दिल्ली की मेयर कुर्सी पर किसका होगा कब्जा, ये आज साफ हो जाएगा। आज शुक्रवार को होने जा रहे दिल्ली मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 मेंबर्स के लिए आज सुबह 11 बजे से सिविक सेंटर में मतदान होना है। भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला होने की उम्मीद है। मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल को मैदान में उतारा हैं. वहीं, बीजेपी की ओर से मेयर के लिए रेखा गुप्ता और डिप्टी मेयर के लिए कमल बागड़ी किस्मत आजमा रहे हैं। कांग्रेस ने इस चुनाव से पूरी तरह से दूरी बना ली है।
पार्षद संख्याओं की बात की जाए तो इस बार दिल्ली के 250 वार्डों में चुनाव हुए थे, जिनमें से आप पार्टी के 134,भाजपा के 104,कांग्रेस के 9 और तीन निर्दलीय पार्षद जीते।
चुनावी जीत के आंकड़ों की बात की जाए तो आप पार्टी के पास बहुमत का आंकड़ा है। जिसके चलते ये माना जा रहा है कि मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर आप का कब्जा हो सकता है। वहीं चुनावी मैदान में अपने प्रत्याशियों को उतारकर बीजेपी ने चुनावी जंग को रोचक बना दिया है। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये बन रहा है कि बीजेपी कैसे जीत दर्ज करेगी? इन चुनावों में निर्वाचित हुए पार्षद अपने पंसदीदा कैंडिडेट को वोट कर सकते है। उन पर पार्टी किसी भी तरह से कार्रवाई नहीं कर सकती। पार्षदों पर दल बदल कानून लागू नहीं होता। ऐसे में क्रास वोटिंग होने की अधिक संभावना नजर आ रही है।
दिल्ली एमसीडी में मेयर चुनाव के लिए 250 पार्षद, दिल्ली के सात लोकसभा सांसद, तीन राज्यसभा सदस्य, विधानसभा के 14 विधायक मतदान करेंगे. इस तरह से कुल 274 सदस्य मतदान कर सकते हैं, जिसके लिहाज से मेयर सीट जीतने के लिए 137 वोट हासिल चाहिए। आम आदमी पार्टी के पास बहुमत के लिए पूरा नंबर गेम है जबकि बीजेपी नंबर गेम में काफी पीछे दिख रही है।
आप की ताकत
आम आदमी पार्टी के पास एमसीडी में 134 पार्षद, तीन राज्यसभा सदस्य और 13 विधायकों को मिलाकर 150 सदस्य हैं।
बीजेपी के पास वोट
बीजेपी के पास 104 पार्षद के साथ एक निर्दलीय पार्षद, सात सांसद और एक विधायक है। इस प्रकार बीजेपी के पास 113 वोट का आंकड़ा है।कांग्रेस के चुनावी मैदान में न उतरने से वोटों के संख्या 265 होगी, तब मेयर समर्थन के लिए 133 वोटों की जरूरत होगी। आप के पास पहले से ही 150 वोट है। आप को बहुमत को लेकर टेंशन कम नजर आ रही है। वहीं बीजेपी के पास 113 वोट है। ऐसे में बीजेपी को 20 अतिरिक्त वोटों की जरूरत होगी। यदि क्रास वोट करवाने में भाजपा सफल होती है। तब बीजेपी का मेयर बन सकता है। हालांकि इसकी संभावना कम नजर आ रही है। लेकिन राजनीति में कुछ भी हो सकता है। ये नतीजे तय करेंगे किस पार्टी का दिल्ली में मेयर होगा, ये थोड़ी देर में पता चल जाएगा।।