पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्रीमंडल फेरबदल के दिए संकेत, बुधवार को होगा मंत्रीमंडल विस्तार
पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्रीमंडल फेरबदल के दिए संकेत, बुधवार को होगा मंत्रीमंडल विस्तार
- मंत्रीमंडल में नए चेहरे होंगे शामिल
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्रीमंडल में फेरबदल के संकेत दे दिए है। सीएम बनर्जी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मंत्रालय को भंग करने और एक नया मंत्रालय बनाने की योजना नहीं है।सुब्रत मुखर्जी, साधन पांडे अभी हमारे साथ नहीं है।पार्थ जेल में है इसलिए उनका सारा काम करना होगा।मेरे लिए अकेले संभालना संभव नहीं है। हम बुधवार को फेरबदल करेंगे जिसमें 4-5 नए चेहरे होंगे
पूरे मंत्रालय को भंग करने और एक नया मंत्रालय बनाने की योजना नहीं है।सुब्रत मुखर्जी, साधन पांडे अभी हमारे साथ नहीं है।पार्थ जेल में है इसलिए उनका सारा काम करना होगा।मेरे लिए अकेले संभालना संभव नहीं है।हम बुधवार को फेरबदल करेंगे जिसमें 4-5 नए चेहरे होंगे:पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी pic.twitter.com/kYqsduhl6k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2022
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्रीमंडल में फेरबदल के संकेत देने के साथ सूबे में सात नए जिले बनाने का ऐलान किया है। सीएम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पहले बंगाल में 23 जिले थे अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है। 7 नए जिलों में सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और बशीरहाट शामिल हैं।