योगी 2.0 राज के पहले सफलतम 100 दिन, चुनौतियों पर पाई जीत
योगी 2.0 योगी 2.0 राज के पहले सफलतम 100 दिन, चुनौतियों पर पाई जीत
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। योगी आदित्यनाथ ने बीते 25 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेकर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की थी। सीएम योगी ने अपने दूसरे कार्यकाल के सफलतम सौ दिन पूरे कर लिए हैं। देश के सबसे बडे राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर 5 साल का अनुभव ने उनकी दूसरी पारी को आसान कर दिया।
ज्ञानवापी विवाद
योगी के सामने सबसे बड़ा मुद्दा सालों से चले आ रहे ज्ञानवापी मुद्दें का हल निकालना। जिस पर अभी भी गरमाहट बनी हुई हैं। लेकिन मुद्दों की सुनवाई को लेकर सूबे में शांति कायम बनी रही।
नु्पुर शर्मा के विवादित बयान के बाद हिंसा
नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद उत्तर प्रदेश में जुम्मे की नमाज़ के बाद कई जगह हिंसा, आगजनी देखने को मिली जिस पर योगी सरकार ने दंगाइयों पर तत्काल बुलडोज़र कार्रवाई करते शांति कायम की।
अग्निपथ योजना पर हिंसा बवाल
अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में गलतफहमी की वजह से पैदा हुई नाराजगी के चलते बवाल हुड़दंग देखने को मिला, योगी सरकार ने युवाओं पर कार्रवाई न करते हुए प्रशासनिक सूझबूझ से छात्रों को उग्र आंदोलन को कमजोर किया।
मस्जिदों से हटे लाउड स्पीकर
योगी ने मुस्लिम धार्मिक स्थल मस्जिदों से तेज आवाज में बजने वाले लाउड स्पीकरों को बिना गतिरोध के हटाने के निर्देश दिए, योगी के इस फैसले को मुस्लिम धर्म गुरूओं ने बिना शर्त के ही स्वीकार किया। इससे पहले योगी ने कृष्ण जन्मभूमि से लेकर गोरखनाथ मंदिर से भी लाउडस्पीकर हटवाए।
सपा गढ़ पर बीजेपी की जीत
आजमगढ़, रामपुर में हुए लोकसभा उपचुनाव सपा चीफ अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ की साख का सवाल बन गया था, योगी आदित्यनाथ की सरकार के रहते हुए योगी ने दोनों ही सीट पर बीजेपी को जीत दिलवाई।