हरिद्वार शराब कांड पर सख्त सीएम धामी, अब जिला आबकारी अधिकारी को हटाया

देहरादून हरिद्वार शराब कांड पर सख्त सीएम धामी, अब जिला आबकारी अधिकारी को हटाया

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-14 08:30 GMT
हरिद्वार शराब कांड पर सख्त सीएम धामी, अब जिला आबकारी अधिकारी को हटाया

डिजिटल डेस्क,  देहरादून। हरिद्वार जिले में हुई जहरीली शराब से मौतों के मामले को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी खासे सख्त हैं। आबकारी विभाग के लक्सर सर्कल के स्टाफ के हटाए जाने के साथ ही अब जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार अशोक मिश्रा भी हटा दिए गए हैं। अशोक मिश्रा को हटाए जाने के आदेशों में सचिव आबकारी हरीश चंद सेमवाल ने लिखा है कि हरिद्वार जिले में कामकाज में आप जिला आबकारी अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती गई है।

अशोक मिश्रा को हटाते हुए आबकारी मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। जबकि जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार के पद पर भी किसी की तैनाती नहीं हुई है। घटना के बाद से ही इस मामले को रफा दफा करने या मिनी माइज करने के भी प्रयास जमकर हुए थे। लेकिन मुख्यमंत्री धामी की नाराजगी के सामने फिर किसी की नही चल सकी।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News