सपा कार्यकर्ता ने अभद्र टिप्पणियों को लेकर फेसबुक सीईओ के खिलाफ की एफआईआर
बुआ -बबुआ FB पेज सपा कार्यकर्ता ने अभद्र टिप्पणियों को लेकर फेसबुक सीईओ के खिलाफ की एफआईआर
- बुआ -बबुआ नाम के पेज पर विवादित पोस्ट
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अमित यादव ने मेटा-प्लैटफॉर्म (फेसबुक) सीईओ मार्क जकरबर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। सपा नेता ने एफआईआर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर की है।
कन्नौज के ठठिया थाने में आईटी ऐक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। हालांकि एफआईआर कोर्ट के आदेश पर लिखी गई है। आपको बता दें फेसबुक पेज पर बुआ -बबुआ नाम के पेज में सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर अभद्र भाषा में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। कार्टूनों के जरिए फालतू बातें की जा रही है। पेज के संचालन में 49 यूजर शामिल है। जिनके जरिए सपा पार्टी और प्रमुख की इमेज को जानबूझकर खराब किया जा रहा है। इस पेज पर जारी फोटो और वीडियो से सपा पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। आपको बता दें इससे पहले फेसबुक मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने भारत और पीएम मोदी की तारीफों के पुल बाँधे और कई बातें कही।