उद्वव ठाकरे के बयान पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार, कहा- शिवसेना ने बेईमानी से हासिल की सत्ता

महाराष्ट्र उद्वव ठाकरे के बयान पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार, कहा- शिवसेना ने बेईमानी से हासिल की सत्ता

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-16 08:23 GMT
उद्वव ठाकरे के बयान पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार, कहा- शिवसेना ने बेईमानी से हासिल की सत्ता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मैं उद्धव ठाकरे को याद दिलाना चाहता हूं कि जनता ने BJP को नकारा नहीं है। शिवसेना जनता के साथ बेईमानी कर सत्ता मे आई। उद्धव ठाकरे को मान लेना चाहिए कि उनको मुख्यमंत्री बनने कि महत्वाकांक्षा थी और उन्होंने उसे पूरा किया। 

फडणवीस ने कहा कि ठाकरे जिस सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं, वो अब तक के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हाल ही में हुई इनकम टैक्स की रेड में ही वसूली के सॉफ्टवेयर का भी खुलासा हुआ है। किससे कितने पैसे वसूल करने हैं, इसका अलर्ट दलालों के पास जाता था। जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल को लेकर लगाए गए आरोपों पर फडणवीस ने कहा कि अगर ऐसा ही करना होता तो उद्धव ठाकरे का आधा मंत्रिमंडल जेल में होता। उन्होंने साथ ही तल्ख लहजे में ये भी कह दिया कि महाराष्ट्र को कभी बंगाल नहीं बनने देंगे। बीजेपी ऐसा कभी नहीं होने देगी।

बता दें कि सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार दशहरा उत्सव पर एक कार्यक्रम में कहा, शिवसेना को ऐसे मंसूबों से बचना चाहिए और मराठी लोगों और हिंदुओं की एकता के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र और शिवसेना को निशाना बनाया जा रहा था क्योंकि उनकी पार्टी ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया है।

सीएम ठाकरे ने कहा कि बीजेपी की सत्ता की भूख नशे की लत की तरह हो गई है। उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए बताया कि वह प्रदेश की मौजूदा गठबंधन सरकार को गिरा कर दिखाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी न तो सावरकर को समझ पाई है और न ही महात्मा गांधी को। इस दौरान सीएम ने कहा कि उन्हें अपनी हिन्दुत्व की विचारधारा पर गर्व है, लेकिन एक प्रांत के मुख्यमंत्री होने के नाते वह सभी नागरिकों के लिए समान भाव रखते हैं।

 

Tags:    

Similar News