धर्म संसद पर आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का बयान, समाज को तोड़ने वाली किसी भी भाषा का समर्थन नहीं
उत्तर प्रदेश धर्म संसद पर आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का बयान, समाज को तोड़ने वाली किसी भी भाषा का समर्थन नहीं
डिजिटल डेस्क, लखनऊ।
आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए मुस्लिम समुदाय को लुभाने के अभियान में जुटे मंच के नेताओं ने सोमवार को देवबंद और मेरठ का दौरा किया। देवबंद और मेरठ में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक के दौरान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर माजिद तालिकोटि ने कहा कि धर्म संसद में इस तरह की आवाज चाहे उत्तराखंड से आए या उत्तर प्रदेश से, मंच समाज को तोड़ने वाली इस तरह की भाषा का कतई समर्थन नहीं करता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की नफरती भाषा पर लगाम लगाने की जरूरत है, चाहे इस तरह की आवाज धर्म संसद से आए या मीडिया में बयानबाजी करने वाले मौलाना और उलेमाओं की तरफ से आए।
मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने मुस्लिमों को भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि गुमराह होने की बजाय लोगों की भलाई करने वाली ऐसी मजबूत सरकार को चुना जाए जो तुष्टिकरण की बजाय सबको साथ लेकर सबके विकास और कल्याण के लिए काम कर रही हो और करेगी भी।
मंच के नेताओं ने हज यात्रियों का कोटा 80 हजार से बढ़ाकर 2 लाख करने, मदरसा बोर्ड के आधुनिकीकरण के लिए उठाए गए कदमों सहित सरकार की उन तमाम योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया जिसका लाभ मुस्लिम समुदाय के लोगों को मिला है।
आईएएनएस