पहले चरण के मतदान से पहले सपा गठबंधन में दरार, ये पार्टी हैं खफा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 पहले चरण के मतदान से पहले सपा गठबंधन में दरार, ये पार्टी हैं खफा
- अपना दल कमेरावादी पार्टी ने सीटों को वापस करने की कही बात
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। जैसे जैसे चुनावी वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे बदलते मौसम की तरह यूपी राजनीति की बियार भी बदल रही है। पक्के और सच्चे गठबंधन के तमाम दावा करने वाली समाजवादी पार्टी के दावे खोखले होते नजर आ रहे है।
पहले चरण की वोटिंग में एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है। ऐसे सपा गठबंधन में पहली बार दरार पड़ती दिखाई दे रही है। आपको बता दें सपा गठबंधन में शामिल अपना दल कमेरावादी पार्टी ने अपने हिस्से की अघोषित प्रत्याशी सीटों को वापस करने की बात कही है। कृष्षा पटेल की अपना दल को गठबंधन में 18 सीट मिली, जिनमें से उन्होंने सात सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। शेष सीटों को रिटर्न करने की बात इस समय चुनावी शोर में जोरों शोरों से की जा रही है। आपको बता दें सपा और अपना दल में विवाद तब शुरू हुआ जब सपा ने अपना दल हिस्से की इलाहाबाद पश्चिम सीट से सपा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य को चुनावी मैदान में उतार दिया। जबकि यह सीट अपना दल के खाते में थी।इसके अलावा पल्लवी पटेल को सपा की ओर से अपने सिंबल पर सिराथू सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। इस फैसले से कौशांबी जिले के सपा नेताओं में ही नाराजगी देखी जा रही है।
इलाहाबाद पश्चिम सीट पर सपा उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद अपना दल कमेरावादी ने शेष सभी सीटों को वापस करने का फैसला लिया है। अपना दल कमेरावादी ने इन सात सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारें है, उनमें शामिल है वाराणासी की रोहनिया, पिंडारा, जौनपुर की मड़ियाहूं, मिर्जापुर की एक सीट और सोनभद्र की घोरावाल सीट और प्रतापगढ़ सदर सीट शामिल हैं। इनमें से ही एक सीट इलाहाबाद पश्चिम की थी, जिसमें 27 फरवरी को मतदान होना है। अब इस पर समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्याशी उतारे जाने से दोनों दलों के बीच बढ़ता मतभेद गठबंधन में दरार के तौर पर देखा जा रहा हैं।