राष्ट्रपति, पीएम व लोकसभा अध्यक्ष ने राजस्थान दिवस पर राज्यवासियों को दी बधाई

राजस्थान स्थापना दिवस राष्ट्रपति, पीएम व लोकसभा अध्यक्ष ने राजस्थान दिवस पर राज्यवासियों को दी बधाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-30 04:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हाईलाइट
  • चौतरफा विकास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के कोटा से लोक सभा सांसद एवं लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को राजस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए गौरवशाली विरासत से समृद्ध इस प्रदेश के चौतरफा विकास की कामना की।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, राजस्थान दिवस पर सभी देशवासियों, विशेषकर राज्य के लोगों को मेरी बधाई। संस्कृति, अतिथि सत्कार, पराक्रम, उद्यम और पर्यटन स्थल राजस्थान की पहचान है। ऐसी विशेषताओं के बल पर राज्य के निवासी स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करेंगे और देश के विकास में अमूल्य योगदान देंगे, यह मेरा विश्वास है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, राजस्थान दिवस पर राज्य के सभी भाई-बहनों को मेरी ओर से ढेरों शुभकामनाएं। इस अवसर पर मैं गौरवशाली विरासत से समृद्ध इस प्रदेश के चौतरफा विकास की कामना करता हूं।

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने गृह राज्य के लोगों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, राजस्थान के स्थापना दिवस की सभी को शुभकामनाएं। गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और विरासत वाली मरुधरा सर्वधर्म समभाव में भी अग्रणी है। अपनी उद्यमिता से राजस्थानी देश की प्रगति में अहम सहभागी हैं। राजस्थान दिवस पर वंदनीय भूमि को नमन करते हुए यहां के लोगों के कल्याण की प्रार्थना है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News