रायपुर से कांग्रेस भरेगी चुनावी हुंकार, आठ राज्यों के चुनाव के लिए होने जा रही बड़ी बैठक में भाग लेंगे पार्टी के दिग्गज, 85वें महाधिवेशन के लिए ऐसी हैं कांग्रेस की तैयारी
कांग्रेस का महाअधिवेशन रायपुर से कांग्रेस भरेगी चुनावी हुंकार, आठ राज्यों के चुनाव के लिए होने जा रही बड़ी बैठक में भाग लेंगे पार्टी के दिग्गज, 85वें महाधिवेशन के लिए ऐसी हैं कांग्रेस की तैयारी
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक होने वाले कांग्रेस के 85वें अधिवेशन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल तैयारियों का जायजा लेकर दिल्ली वापस लौट गए हैं। अधिवेशन में देशभर के करीब 15 हजार कांग्रेस प्रतिनिधि शामिल होंगे। उनके ठहरने, आने-जाने को लेकर पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। बीते दो दिनों से राजधानी रायपुर में कांग्रेस नेताओं का आने जाने का दौर भी शुरू हो चुका है। अधिवेशन शुरू होने के एक दिन पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर पहुंचेंगे। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी 24 फरवरी को रायपुर पहुंच जाएंगे।
गौरतलब है कि मंगलवार को राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, तारिक अनवर और छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिवेशन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने नवा रायपुर के मेला स्थल में अधिवेशन के लिए बनाए गए मंच का भी जायजा लिया। छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री, विधायक, जिला अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस प्रभारी सैलजा और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम अधिवेशन की तैयारियों को लिए लगातार कांग्रेस भवन में बैठक कर रहे हैं।
वरिष्ठ नेताओं के लिए होगी अलग व्यवस्था
कांग्रेस नेताओं के लिए राजधानी रायपुर में गेस्ट हाउस रिजॉर्ट, होटल, सर्किट हाउस को बुक कर लिए गए है। वहीं कांग्रेस के टॉप नेताओं के लिए नया रायपुर के गेस्ट हाउस को बुक कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, एक माह पहले ही मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत समेत अन्य बड़े नेता के लिए मेफेयर रिजॉर्ट को बुक कर लिया गया था।
नेताओं के आने जाने के लिए सैकड़ों गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। इसमें लग्जरी गाड़ियां और बड़ी लग्जरी बसों की भी व्यवस्था की गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के लिए नागपुर और दिल्ली से लग्जरी कारें मंगावाई गई हैं। इन गाड़ियों का इस्तेमाल बड़े नेताओं को रायपुर एयरपोर्ट से अधिवेशन और होटलों तक आने जाने के लिए किया जाएगा। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बड़े नेताओं के लिए फॉलों गाड़ियों की व्यवस्था भी की गई है।
कांग्रेस के लिए कई मायनों में अहम है यह अधिवेशन
कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अधिवेशन की तैयारी अब अंतिम दौर में है। हमें पूरा विश्वास है कि यह कार्यक्रम सफल होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को मल्लिकार्जुन खड़गे राजधानी रायपुर आ सकते हैं।
भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में हो रहे अधिवेशन से बहुत सारी उम्मीदें है। कांग्रेस के 85वें अधिवेशन को 2023 में आठ राज्यों के विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले आम चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। अधिवेशन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम के आखिरी दिन (26 जनवरी) को एक जनसभा भी होगी, इसके लिए नेताओं ने तैयारी कर ली है।