कानपुर मामले में एनसीडब्ल्यू ने यूपी के डीजीपी को नोटिस भेजा
राजनीति कानपुर मामले में एनसीडब्ल्यू ने यूपी के डीजीपी को नोटिस भेजा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कानपुर देहात में पिछले दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मां-बेटी की जि़न्दा जलकर मौत हो जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले को लेकर हर तरफ से प्रतिक्रिया आ रही है। अब इस घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग ने उत्तरप्रदेश के डीजीपी को नोटिस भेजकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने बताया कि उन्होंने कानपुर की घटना का संज्ञान लिया है। जानकारी के मुताबिक आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तरप्रदेश के डीजीपी को निष्पक्ष और समयबद्ध जांच करने और आरोप सही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए लिखा है। वहीं पुलिस से एक विस्तृत कार्रवाई की गई रिपोर्ट से आयोग को अवगत कराने के लिए भी कहा गया है।
गौरतलब है कि यह मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात का है। यहां रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में रहने वाले कृष्ण गोपाल दीक्षित पर ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप था। अतिक्रमण टीम ने सोमवार को कृष्ण गोपाल की झोपड़ी पर बुलडोजर चलवा दिया। झोपड़ी पर बुलडोजर एक्शन के दौरान आग लग गई और देखते ही देखते मां-बेटी की जलकर मौत हो गई।
(आईएएनएस)।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.