योगी के गढ़ गोरखपुर में जेपी नड्डा, आज नए कार्यालयों का करेंगे उद्घाटन
उत्तर प्रदेश योगी के गढ़ गोरखपुर में जेपी नड्डा, आज नए कार्यालयों का करेंगे उद्घाटन
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर के दौरे पर जा रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गोरखपुर में पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही नड्डा मोदी सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियों को लेकर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जेपी नड्डा 10 जून, शुक्रवार को सुबह 11:15 बजे गोरखपुर स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच कर भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसी कार्यक्रम में नड्डा उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों- बागपत, अलीगढ़, रायबरेली, संत कबीर नगर, जौनपुर, सिद्धार्थनगर और अयोध्या में नये बने कार्यालयों का भी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इसके बाद नड्डा दोपहर साढ़े 12 बजे गोरखपुर के रानीडीहा पहुंचकर गरीब कल्याण सभा को भी संबोधित करेंगे। इन दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नड्डा के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रदेश में दो लोक सभा सीटों- आजमगढ़ और रामपुर में 23 जून को उपचुनाव के तहत मतदान होना है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वयं को इन दोनों सीटों पर चुनाव के लिए जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया है, लेकिन उनके गोरखपुर दौरे को इन उपचुनावों के तहत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि नड्डा, अपने गोरखुपर के इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री और पार्टी के अन्य दिग्गज नेताओं से दोनो सीटों पर चुनाव की रणनीति और जीतने की संभावना को लेकर हर पहलु से गहन चर्चा कर सकते हैं। इसी आधार पर जरूरत पड़ने पर पार्टी अपनी रणनीति में बदलाव भी कर सकती है। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के योगी सरकार में मंत्री बन जाने के बाद से ही उत्तर प्रदेश के लिए नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश भी अभी जारी ही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.