यूपी में 455 सीएपीएफ की अतिरिक्त कंपनियां तैनात करेगा गृह मंत्रालय
नई दिल्ली यूपी में 455 सीएपीएफ की अतिरिक्त कंपनियां तैनात करेगा गृह मंत्रालय
- 80
- 000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गृह मंत्रालय यूपी विधानसभा चुनाव के बाकी चार चरणों के मतदान के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की अतिरिक्त 455 कंपनियां तैनात करेगा। मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। 455 कंपनियों की इस अतिरिक्त तैनाती में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल के जवान होंगे।
सूत्रों ने बताया कि इन सीएपीएफ कंपनियों को उत्तराखंड और पंजाब से राहत दी जाएगी, जहां क्रमश: 14 और 20 फरवरी को एक दिवसीय चुनाव हुए थे। अब तक राज्य में 6860 इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर सहित लगभग 60,000 सुरक्षाकर्मी पहले से ही तैनात हैं।
मंत्रालय ने चौथे चरण में 23 फरवरी को, पांचवें चरण में 27 फरवरी को, छठे चरण में 3 मार्च को और अंतिम चरण में 7 मार्च को विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में लगभग 80,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात करने का फैसला किया है। सुरक्षा ग्रिड के सूत्रों ने यह भी कहा कि 200 से अधिक सीएपीएफ की कंपनियां जो इस साल जनवरी में 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान से पहले राज्य में तैनात थीं, वे अपने-अपने सीमांत पर वापस आ जाएंगी और उत्तर प्रदेश में इस अतिरिक्त तैनाती से बदल दी जाएंगी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों के नोडल अधिकारियों को भारत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार अपनी-अपनी तैनाती के लिए यूपी सरकार और जिला अधिकारियों के साथ समन्वय करने के लिए कहा है।
(आईएएनएस)