पहाड़ी मौसम ने फेरा प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों पर पानी
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 पहाड़ी मौसम ने फेरा प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों पर पानी
- खराब मौसम के चलते रैली रद्द
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिगड़ते मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली रद्द। आज से पीएम उत्तराखंड के चुनावी मौसम में वर्चुअल रैलियों का आगाज करने वाले थे लेकिन उनके पूरे कार्यक्रम पर पहाड़ों के मौसम से पानी फेर दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीएम की ये रैली आज होने वाली थी लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें रद्द करना पड़ा। पार्टी पदाधिकारी के मुताबिक यहां पीएम वर्चुअल रैलियों के साथ साथ जनसभाएं भी करने वाले थे।
पीएम मोदी बीजेपी के जन चौपाल के तहत अल्मोडा इलाके के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का प्रोग्राम था, यहां पीएम बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करने वाले थे।
हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक पीएम की अब उत्तराखंड में पौड़ी संसदीय क्षेत्र में छह फरवरी, टिहरी संसदीय क्षेत्र में आठ फरवरी, हरिद्वार में 10 और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को 12 फरवरी को संबोधित कर सकते हैं।