झारखंड: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का वनवास खत्म, 14 साल बाद भाजपा में हुई वापसी

झारखंड: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का वनवास खत्म, 14 साल बाद भाजपा में हुई वापसी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-17 04:07 GMT
झारखंड: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का वनवास खत्म, 14 साल बाद भाजपा में हुई वापसी
हाईलाइट
  • 14 साल पहले भाजपा से अलग होकर बनाई थी नई पार्टी
  • बीजेपी अध्यक्ष नड्डा दे सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी
  • भाजपा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का आज (सोमवार) 14 साल का वनवास खत्म हो गया है। बाबूलाल मरांडी ने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। मरांडी के बीजेपी में शामिल होने के साथ ही 2006 में बनी जेवीएम का दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी में विलय हो गया है। रांची के लहरतारा मैदान पर एक भव्य कार्यक्रम में झारखंड विकास मोर्चा के बाबूलाल मरांडी बीजेपी का दामन थमा। इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी उपाध्यक्ष ओम माथुर समेत दूसरे केन्द्रीय और प्रदेश स्‍तर के नेताओं ने हिस्सा लिया।

 

 

निष्कासित विधायकों ने कांग्रेस में विलय का किया ऐलान
रविवार को जेवीएम से निष्कासित विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने पार्टी के असंतुष्‍ट नेताओं की बैठक बुलाई। बंधु तिर्की के आवास पर हुई इस बैठक में यह ऐलान किया गया कि दो विधायक समेत पूरी पार्टी का विलय कांग्रेस में किया जाएगा। बंधु तिर्की ने कहा वे लोग बीजेपी में नहीं जा सकते हैं। पार्टी नेताओं में कांग्रेस में जाने का फैसला लिया है और हम उनके साथ है। इसलिए विलय का प्रस्ताव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया गया है।

 

 


 

Tags:    

Similar News