छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महाधिवेशन, खड़गे समेत कई नेता पहुंचे रायपुर, स्टेयरिंग कमेटी की बैठक लेंगे खड़गे, 2 बजे राहुल गांधी रायपुर पहुंचेंगे
यात्रा के बाद अधिवेशन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महाधिवेशन, खड़गे समेत कई नेता पहुंचे रायपुर, स्टेयरिंग कमेटी की बैठक लेंगे खड़गे, 2 बजे राहुल गांधी रायपुर पहुंचेंगे
डिजिटल डेस्क, रायपुर। भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस का छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में 85 वां राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू हो रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ तमाम कांग्रेस नेता रायपुर पहुंच गए है। अधिवेशन के मुख्य मंच की तस्वीरों में भीमराव आंबेडकर, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी दिखाई दे रहे हैं।
राहुल गांधी के अलावा कई बड़े कांग्रेस नेता आज शुक्रवार को रायपुर पहुंचेंगे , इनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, कई विधायक और प्रदेश की सरकारों में मंत्री शामिल हैं। वहीं राहुल गांधी दोपहर करीब दो बजे रायपुर पुहंचेंगे। प्रोग्राम में लेट पहुंचने के चलते राहुल स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में शामिल नहीं होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी शनिवार को रायपुर पहुंचेंगीं।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे अहम नीतियों पर चर्चा करने के लिए आज स्टीयरिंग कमेटी की मीटिंग लेंगे। शाम 4 बजे सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी, जिसमें 6 प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
सब्जेक्ट कमेटी की बैठक
सब्जेक्ट कमेटी की बैठक शाम को होगी। सब्जेक्ट मीटिंग में ये तय होगा कि महाधिवेशन में किन किन विषयों पर चर्चा की जाना है , ये तय होगा। चर्चा के बाद तय विषयों पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी
स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में ये फैसले हो सकते है?
स्टेयरिंग कमेटी में कांग्रेस की आगे रणनीति और सीडब्ल्यूसी चुनाव पर चर्चा होगी। सीडब्ल्यूसी चुनाव को पार्टी के लिए काफी अहम माना जाता है।
25 और 26 फरवरी को क्या- क्या होगा
25 फरवरी को प्रस्ताव: राजनीतिक, आर्थिक और इंटरनेशनल अफेयर्स पर चर्चा के बाद प्रस्ताव लाए जाएंगे
26 फरवरी को - कृषि, किसान कल्याण, युवा रोजगार और शिक्षा तथा सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण पर चर्चा होगी
26 फरवरी को ही दो बजे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का अंतिम भाषण होगा। चार बजे पैदल रैली होगी। जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।