बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पटना पहुंचे, नीतीश ने किया स्वागत

राजनीति बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पटना पहुंचे, नीतीश ने किया स्वागत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-17 08:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर शुक्रवार को पटना पहुंचे। पटना पहुंचने पर जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने उनका स्वागत किया।

स्टेट हैंगर में बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के पहले आर्लेकर की अगवानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की तथा फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनका अभिनंदन किया।

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेशचन्द्र ठाकुर, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे। आर्लेकर को शुक्रवार को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई जाएगी। इससे पहले वे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे।

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News