Election: राज्यसभा की 55 सीटों पर 26 मार्च को होंगे चुनाव, अधिसूचना जारी

Election: राज्यसभा की 55 सीटों पर 26 मार्च को होंगे चुनाव, अधिसूचना जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-25 06:02 GMT
Election: राज्यसभा की 55 सीटों पर 26 मार्च को होंगे चुनाव, अधिसूचना जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा (Rajya Sabha) की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव (Election) होंगे। 17 राज्यों की ये सीटें अप्रैल में रिक्त हो रही हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) ने आज (मंगलवार) को यह घोषणा की। 55 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Seats) में सर्वाधिक सात महाराष्ट्र, छह तमिलनाडु, पांच सीटे पश्चिम बंगाल और बिहार, चार सीटें गुजरात और आंध्रप्रदेश व तीन सीटें राजस्थान, ओडिशा और मध्यप्रदेश से हैं। 

चुनाव आयोग के अनुसार अधिसूचना 6 मार्च को जारी होगी, 13 मार्च को नामांकन, 16 को नामंकन पत्रों की जांच और 18 मार्च को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है। महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। वहीं आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, राजस्थान, गुजरात, मणिपुर, असम, हरियाणा, मप्र, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के सदस्यों का कार्यकाल 9 अप्रैल जबकि मेघालय के सदस्यों का 12 अप्रैल को समाप्त होगा। 

राज्यसभा से इस वर्ष जिन प्रमुख नेताओं का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। उनमें केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, मोतीलाल वोरा, रामदास आठवले, विजय गोयल, कुमारी शैलजा, प्रेमचंद गुप्ता, दिग्विजय सिंह और शरद पवार भी शामिल हैं। 

Tags:    

Similar News