कार में बैठीं थीं मुख्यमंत्री की बहन, ट्रैफिक पुलिस ने पहले की कार के दरवाजे तोड़ने की कोशिश फिर बहन सहित क्रेन से खींच कर ले गई कार, वीडियो हुआ वायरल

तेलंगाना कार में बैठीं थीं मुख्यमंत्री की बहन, ट्रैफिक पुलिस ने पहले की कार के दरवाजे तोड़ने की कोशिश फिर बहन सहित क्रेन से खींच कर ले गई कार, वीडियो हुआ वायरल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-29 12:28 GMT
कार में बैठीं थीं मुख्यमंत्री की बहन, ट्रैफिक पुलिस ने पहले की कार के दरवाजे तोड़ने की कोशिश फिर बहन सहित क्रेन से खींच कर ले गई कार, वीडियो हुआ वायरल

डिजिटल डेस्क,हैदराबाद। तेलंगाना के सीएम केसीआर के घर का घेराव करने पंहुची आंघ्रप्रदेश के सीएम की बहन शर्मिला रेड्डी की कार को पुलिस ने क्रेन के सहारे टो करके खींच लिया। आंध्रप्रदेश के  सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन और YSRTP पार्टी चीफ शर्मिला रेड्डी अपनी कार पर सवार होकर तेलंगाना के सीएम केसीआर के खिलाफ विरोध चल रहे विरोध प्रर्दशन के चलते कार में बैठीं हुईं थीं। बता दें कार में सवार शर्मिला को पुलिस ने सीएम के घर के एक किलोमीटर पहले ही हैदराबाद के सोमाजीगुड़ा में रोक लिया था।

दरअसल,शर्मिला रेड्डी ने सीएम हाऊस के घेराव करने का ऐलान किया था। शर्मिला अपनी कार को खुद ही चला रहीं थी। हैदराबाद पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की तो शर्मिला रेड्डी ने गाड़ी को अंदर से बंद कर लिया था। बाद में पुलिस ने गाड़ी के लॉक तोड़ने का प्रयास भी किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। लॉक खोलने पर सफलता नहीं मिल पाने के बाद पुलिस ने रेड्डी की पूरी कार को ही टो कर लिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि शर्मिला रेड्डी खुद ही कार को चला रही थी।  

#WATCH | Hyderabad: Police drags away the car of YSRTP Chief Sharmila Reddy with the help of a crane, even as she sits inside it for protesting against the Telangana CM KCR pic.twitter.com/ojWVPmUciW

बता दें शर्मिला रेड्डी अविभाजित आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी और वर्तमान आंध्रप्रदेश के सीएम की बहन हैं। शर्मिला ने बीते साल जुलाई में YSR तेलंगाना पार्टी का गठन किया था। एक दिन पहले ही कुछ अज्ञात लोगों ने शर्मिला पर हमला किया था और "शर्मिला गोबैक" के नारे भी लगाए थे। यही नहीं ज्वलनशील लिक्विड भी डाला गया था जिसके बाद एक बस में आग लग गयी थी उस दौरान बस में करीब 20 लोग सवार थे जो अलर्ट के तुरंत बाद बस से नीचे उतर गए थे। जानकारी के मुताबिक नरसम्पेटा में कार्यकर्ताओं के साथ लंच ब्रेक के लिए रूकी थी उस दौरान ही यह घटना हुई थी।   


 

Tags:    

Similar News