अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, फोटो शेयर कर कहा आ रहा हूं!

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, फोटो शेयर कर कहा आ रहा हूं!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-26 11:40 GMT
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, फोटो शेयर कर कहा आ रहा हूं!

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनावी बयार बहनें लगी है, सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतर गईं हैं। इसी क्रम में अखिलेश यादव भी पीछे नहीं हट रहें हैं और सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के खिलाफ लगातार हमलावर दिख रहे हैं। बता दें कि सूबे में वापसी के लिए समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव पूरी ताकत के साथ चुनावी अभियान की शुरूआत कर चुके है और बीजेपी पार्टी को घेरने का प्रयास कर रहे है। अखिलेश यादव का कहना है कि आज केंद्र सरकार और यूपी की भाजपा सरकार की प्राथमिकता है- गरीब की जेब काटना, गरीब के परिवार की मूलभूत सुविधाएं छीन लेना। 

बीजेपी चौबीसों घंटे लोगों को ठग रही है

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है और कहा कि पहले की सरकार में गरीबों के खातों में हजारों करोड़ो रूपया दिया जाता था। आज झूठ का फूल, लूट का फूल बनकर चौबीसों घंटे जनता को ठग रहा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर एक तस्वीर भी शेयर किया जिसमें लिखा है कि `आ रहा हूं`।

बीजेपी को पराजय का डर है

गौरतलब है कि अखिलेश ने पीएम मोदी द्वारा सिद्धार्थ नगर में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किए जाने के सवाल पर कहा कि अब चुनाव नजदीक है और जनता भाजपा को हराने जा रही है, इसीलिए इस पार्टी की सरकार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्या वजह है कि प्रदेश में मौजूद मेडिकल कॉलेजों को बजट नहीं दिया जा रहा है और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बन रहे उस चिकित्सा विश्वविद्यालय को अभी तक चालू नहीं किया गया। चुनाव आते ही भाजपा को शिलान्यास व लोकार्पण की याद आती है। इससे स्पष्ट हो चुका है कि भाजपा अब आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डरी हुई है।

Tags:    

Similar News