सियासी संकट से घिरी उद्धव सरकार, शिंदे ने डिप्टी स्पीकर को 37 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी भेजी, खुद को बताया विधायक दल का नेता, देर रात तक गुवाहाटी होटल में बागी विधायकों की संख्या बढ़कर 46 हुई
महाराष्ट्र सरकार संकट लाइव अपडेट सियासी संकट से घिरी उद्धव सरकार, शिंदे ने डिप्टी स्पीकर को 37 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी भेजी, खुद को बताया विधायक दल का नेता, देर रात तक गुवाहाटी होटल में बागी विधायकों की संख्या बढ़कर 46 हुई
- उद्धव ने की पद छोड़ने की पेशकश
- महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट जारी
डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी, आनंद जोनवार, अनुपम तिवारी। महाराष्ट्र में इस वक्त की राजनीतिक हलचल देखकर तो यही लगने लगा है कि अब उद्धव ठाकरे की सरकार पर पूरी तरह से संकट के बादल छा गए हैं। शिवसेना के विधायकों का टूटने का क्रम जारी है। बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में खुद की नियुक्ति की पुष्टि की और पार्टी के मुख्य सचेतक के रूप में भरतशेत गोगावाले की नियुक्ति के संबंध में पत्र लिखा। उनके पत्र में शिवसेना के 37 विधायकों के हस्ताक्षर हैं और पत्र की एक प्रति डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और विधान परिषद के सचिव राजेंद्र भागवत को भेजी गई है। आज रात तक गुवाहाटी होटल में विधायकों की संख्या बढ़कर कुल 46 हुई। सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज शिवसेना के 2-3 विधायक गुवाहाटी आ सकते हैं।
— ANI (@ANI) June 23, 2022
— ANI (@ANI) June 23, 2022
एएनआई न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि आज देर रात शिवसेना के तीन विधायक समेत पांच निर्दलीय विधायक गुजरात के सूरत पहुंचेंगे। इसी बीच खबर आ रही है कि तीन और विधायक शिंदे खेमे में पहुंंच गए हैं। ऐसे में अब बागी विधायकों की संख्या बढ़कर 44 पहुंच गई है। देर रात शिंदे खेमें में दो और निर्दलीय विधायक गुवाहाटी पहुंच चुके हैं।
— ANI (@ANI) June 23, 2022
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2022
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे सरकार इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। लोगों का कहना है सत्ता बचा मुश्किल ही नही ं बल्कि नामुमकिन दिखने लगा है। बागी विधायक एकनाथ शिंदे के बगावती तेवर को देखने के बाद यही लग रहा है कि अब वह बीजेपी के साथ महाराष्ट्र में एक नई सरकार बनाने के मूड में है। उन्होंने कुछ देर पहले ही इशारों में ट्वीट कर इस बात का जिक्र भी किया है। उन्होंने साफतौर पर कह दिया है कि उनके निर्णय को बीजेपी ने सराहा है।
— ANI (@ANI) June 23, 2022
महाराष्ट्र सियासत में गर्मी बढ़ती जा रही है। शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने उद्धव सरकार पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि आप किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं? हम आपका मेकअप और कानून भी जानते हैं! संविधान की 10वीं अनुसूची (अनुसूची) के अनुसार, व्हिप विधानसभा कार्य के लिए है, बैठक के लिए नहीं। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के कई फैसले हैं।
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 23, 2022
महाराष्ट्र में राजनीतिक ड्रामा जारी है। इसी बीच शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर से 12 विधायकों की सदस्यता को रद्द करने की याचिका दायर की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ये सभी विधायक पार्टी की बैठक में कल शामिल नहीं हुए थे। महाराष्ट्र सियासत में दोनों तरफ से बयानबाजी जारी है। एक तरफ बागी विधायक शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र महाअघाड़ी विकास की सरकार सत्ता में बनी रहने का दावा कर रही है। जिन 12 विधायकों की सदस्यता को रद्द करने की मांग की गई है। उनके नाम इस प्रकार है-
1. एकनाथ शिंदे 2. प्रकाश सुर्वे 3. तानाजी सावंतो 4. महेश शिंदे 5. अब्दुल सत्तारी 6. संदीप भुमरे 7. भरत गोगावाले 8. संजय शिरसातो 9. यामिनी यादव 10. अनिल बाबरी 11. बालाजी देवदास 12. लता चौधरी
— ANI (@ANI) June 23, 2022
— ANI (@ANI) June 23, 2022
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र शिवसेना विधायक दादाजी भूसे, विधायक संजय राठौड़ और एमएलसी रवींद्र फाटक समेत शिवसेना के 37 से ज्यादा विधायक मौजूद हैं। इन विधायकों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एएनआई न्यूज के अनुसार, इस होटल में शिवसेना के कुछ और विधायक पहुंच भी गए है। महाराष्ट्र सरकार का संकट धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है।
— ANI (@ANI) June 23, 2022
— ANI (@ANI) June 23, 2022
महाराष्ट्र सियासी हलचल के बीच सीएम उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। एएनआई न्यूज के मुताबिक, उद्धव ठाकरे के करीबी माने जाने वाले शिवसेना नेता रवींद्र फाटक को सूरत में बागी विधायकों को मनाने के लिए भेजा था, लेकिन वहां पर बड़ा खेला हो गया है। उद्धव ठाकरे के करीबी रवींद्र फाटक ही बागी विधायकों के गुट में शामिल हो गए हैं। उधर, कल शिवसेना के पदाधिकारियों की मुंबई में बैठक की होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2022
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि हमने कई बार महाराष्ट्र में ऐसे हालात देखे हैं। मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि हम इस संकट को हरा देंगे और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार सुचारू रूप से चलेगी। हालांकि जिस तरह से बागी विधायकों के तेवर दिख रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे की कुर्सी बच पाना नामुमकिन है।
— ANI (@ANI) June 23, 2022
महाराष्ट्र शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि बीजेपी ने उनके फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है बीजेपी ने मेरे लिए हुए निर्णय को ऐतिहासिक बताया और भरोसा दिया है कि जब भी मुझे उनकी आवश्यकता होगी वे मौजूद रहेंगे। शिंदे की इस बयान के बाद राजनीतिक गर्मी और बढ़ गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की कुर्सी पूरी तरह से संकट से घिर चुकी है।
— ANI (@ANI) June 23, 2022
महाराष्ट्र सियासत में जारी घमासान के बीच एनसीपी प्रमुख प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है। पार्टी की तरफ से अपना पक्ष रहे हैं और मीडिया के सावालों का जवाब दे रहे हैं। शरद पवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बागी विधायकों को कीमत चुकानी होगी। उन्होंने का कहा कि उद्धव ठाकरे ने अपनी सरकार में बेहतरीन काम किया है। पवार ने कहा वो सरकार बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि एमवीए ने सीएम उद्धव ठाकरे को समर्थन देने का फैसला किया। मेरा मानना है कि एक बार (शिवसेना) विधायक मुंबई लौट आएंगे तो स्थिति बदल जाएगी। शरद पवार ने कहा कि बहुमत का फैसला विधानसभा में होगा।
— ANI (@ANI) June 23, 2022
महाराष्ट्र में सिसासी हलचल के बीच बड़ी खबर आ रही है। शिवसेना के बागी विधायकों ने एक वीडियो जारी किया है। एएनआई न्यूज के मुताबिक, गुवाहाटी में महाराष्ट्र के बागी शिवसेना विधायकों ने सर्वसम्मति से एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुना। वीडियो में साफतौर पर देख जा सकता है कि शिवसेना के सभी बागी विधायक हाथ उठाकर एकनाथ शिंदे का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं। विधायकों ने कहा कि हर अच्छे व बुरे समय में आपके साथ हैं। शिंदे के समर्थन में विधायकों ने हुंकार भर दी है। अब सीएम उद्धव के लिए बागी विधायकों का ये वीडियो संदेश हैरान करने वाला है।
— ANI (@ANI) June 23, 2022
इस वक्त महाराष्ट्र की सियासत में बयानबाजी जारी है। राकांपा नेता जयंत पाटिल ने कहा है कि अभी बहुमत साबित करने का सवाल नहीं है, एमवीए के पास बहुमत है और वह अभी भी सत्ता में है। बात बस इतनी सी है कि शिवसेना के कुछ विधायक दुखी होकर दूसरे राज्य चले गए हैं लेकिन हमें विश्वास है कि शिवसेना उन्हें वापस लाने में कामयाब होगी।
— ANI (@ANI) June 23, 2022
महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है और आरोप लगाया है कि बीजेपी महाराष्ट्र में उभरने के लिए सरकार को अस्थिर कर शिवसेना को नष्ट करना चाहती है। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन को दिल्ली से ऑर्केस्ट्रेटेड किया जा रहा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस वहीं से दिशा निर्देश और साजो सामान लेने दिल्ली जा रहे हैं।
— ANI (@ANI) June 23, 2022
महाराष्ट्र की सियासत में इस तरह का भूकंप आया है कि शिवसेना उसकी पूरी चपेट में आ चुकी है। इसी घटनाक्रम को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे जिलास्तरीय नेताओं के साथ कुछ ही देर में बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। शिवसेना की तरफ से लगातार बैठकों का दौर जारी है, हालांकि अभी बागी विधायकों को उद्धव ठाकरे मनाने में नाकाम रहे हैं।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि सियासी हलचल के बीच बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। राजनीतिक जानकारों की माने तो बीजेपी इस वक्त महाराष्ट्र में सरकार बनाने के मूड में है। प्रत्येक दिन सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। अब देखने वाली बात है कि कब तक सियासी ड्रामा चलता रहेगा।
राकांपा नेता छगन भुजबल पार्टी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम सीएम उद्धव ठाकरे के साथ खड़े हैं और अंतिम क्षण तक उनका समर्थन करेंगे। हमारे पास सरकार के लिए नंबर हैं, क्योंकि शिवसेना के किसी विधायक ने इस्तीफा नहीं दिया है और न ही शिवसेना ने किसी को पार्टी से निष्कासित किया है।
— ANI (@ANI) June 23, 2022
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सराकर में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम अंत तक उद्धव ठाकरे जी के साथ खड़े रहेंगे। हम मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार को बचाना तीनों दलों (एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना) की जिम्मेदारी है। संजय राउत ही जानते हैं कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया (शिवसेना एमवीए से बाहर निकलने पर विचार कर रही है)।
— ANI (@ANI) June 23, 2022
महाराष्ट्र में सियासी खीचतान के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने आज शाम 7 बजे बैठक बुलाई है। इसी बीच सहयोगी दल एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि जब तक उद्धव ठाकरे अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं। तब तक हम महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार के साथ हैं। उनके इस बयान के बाद सियासत में तरह-तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।
महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है व शिवसेना को विभाजित करने की कोशिश कर रही है। हम इस पर काम कर रहे हैं कि इसे कैसे सुलझाया जाए। उन्होंने दावा किया है कि महा विकास अघाड़ी सरकार जारी रहेगी और 5 साल पूरे करेगी। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। कांग्रेस एमवीए के साथ खड़ी है।
— ANI (@ANI) June 23, 2022
महाराष्ट्र में सियासी हलचल के साथ बयानबाजी का दौर जारी है। शिवसेना के बागी विधायक तानाजी सावंतो की तरफ से कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के ऊपर विधायकों के साथ जोर जबरदस्ती का आरोप निराधार है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि विधायक कैलाश पाटिल कहानियां गढ़कर "मातोश्री" (उद्धव ठाकरे) की हमदर्दी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। वह मीडिया के सामने झूठ बोल रहे हैं। हमने उनके सूरत से मुंबई लौटने की व्यवस्था की थी। एकनाथ शिंदे ने किसी विधायक को अपने साथ आने के लिए मजबूर नहीं किया।
— ANI (@ANI) June 23, 2022
इस वक्त महाराष्ट्र की सरकार पूरी तरह से मुसीबतों से घिर चुकी है। खबर आ रही है कि शिवसेना के एक और विधायक गुवाहाटी पहुंच गए हैं। उद्धव ठाकरे सरकार की समस्याओं में लगातार इजाफा हो रहा है।
महाराष्ट्र सियासत में दोनो पक्षों की तरफ से जबरदस्त बयानबाजी जारी है। एक तरफ जहां संजय राउत शिवसेना का पक्ष रखते नजर आ रहे हैं तो वहीं बागी विधायकों की तरफ से संख्या बल दिखाकर बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार को गिराने में वो सक्षम हैं। इसी कड़ी में संजय राउट ने ट्वीट कर कहा कि विचार-विमर्श मार्ग प्रशस्त कर सकता है। चर्चा हो सकती है। घर के दरवाजे खुले हैं। जंगल क्यों भटकता है? आइए गुलामी के बजाय स्वाभिमान से फैसला करें! जय महाराष्ट्र!
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 23, 2022
दो शिवसेना विधायक रैडिसन ब्लू होटल से बाहर निकलते देखे गए, दोनों विधायकों के मुंबई आने की खबर। राज्य सभा में प्रतिपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर महाराष्ट्र सरकार को गिराने का आरोप लगाया।
बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। शिवसेना के विधायकों को वो पहले सूरत लेकर गए, सूरत में किसकी सरकार है आप जानते हैं। फिर उसके बाद गुहवाटी लेके गए। ये बीजेपी का खेल है: राज्य सभा में प्रतिपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली pic.twitter.com/WRr7hKzdjr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2022
बैठक से पहले NCP नेता जयंत पाटिल ने कहा हम अंत तक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। हम इस सरकार को बचाने की पूरी कोशिश करेंगे
हम अंत तक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। हम इस सरकार को बचाने की पूरी कोशिश करेंगे: महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच NCP की बैठक से पहले NCP नेता जयंत पाटिल, मुंबई pic.twitter.com/pnpDO1EsaD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2022
शिंदे खेमे से वापस लौटे नितिन देशमुख ने शिवसेना प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा विधायकों को डराया, धमकाया जा रहा हैं, 21 विधायक वापस मुंबई लौटना चाहते हैं। विधायक देशमुख ने बीजेपी पर साजिश करने का भी आरोप लगाया हैं।
असम की राजधानी गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एकनाथ शिंदे सहित महाराष्ट्र के बागी विधायक एक साथ बैठे दिखाई दिए। वीडियो में बागी विधायक "शिंदे साहब तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं" के नारे लगा रहे हैं। एक तरफ गुवाहाटी में शिंदे के पक्ष में नारे लग रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ मुंबई में शिवसेना विधायकों की बैठक में 13 विधायकों के शामिल होने की खबर सामने आ रही हैं। ऐसे में ये माना जाने लगा है कि शिंदे के पास 37 का दो तिहाई जादुई आंकड़ें छू लिया हैं। जो रैडिनस होटल से जारी तस्वीरों से साफ नजर आ रहा हैं। अब बारी शिंदे के अगले कदम की हैं , कि वे क्या कदम उठाते हैं। बीजेपी से हरी झंडी मिलने के बाद ये साफ स्पष्ट हो जाएंगा।
#WATCH असम: गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एकनाथ शिंदे सहित महाराष्ट्र के बागी विधायक एक साथ बैठे दिखाई दिए। वीडियो में बागी विधायक "शिंदे साहब तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं" के नारे लगा रहे हैं। pic.twitter.com/QrmTeQJrwq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2022
इससे पहले संजय शिरसाट के लिखे भावनात्मक खत को शिंदे ने ट्विटर पर साझा किया। खुले खत्र में लिखा है ये विधायकों की भावना हैं। पत्र में उन्होंने अब से पहले मातो श्री के दरावाजे बंद थे,हमें सीएम से मिलने के लिए दूसरों से मिन्नतें करनी पड़ती थी।
ही आहे आमदारांची भावना... pic.twitter.com/U6FxBzp1QG
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 23, 2022
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के मुंबई पहुंचने की खबर हैं । हालांकि उनके दौरे को निजी बताया जा रहा हैं। इस दौरान वे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले से भी मुलाकात करेगी। इसी बीच खबर आ रही है कि एनसीपी नेताओं कार्यकर्ताओं और विधायकों की शरद पवार के घर हुई बैठक खत्म हो गई हैं। आगे ऐसी अटकले है कि जल्द ही एनसीपी और कांग्रेस नेताओं की मीटिंग होने वाली हैं.
प्रियंका गांधी मुंबई पहुँची, NCP_CONGRESS की बैठकें जारी, क्या है आगे की नई रणनीति? #MaharashtraPoliticalCrisis#MaharashtraPoliticalCrisis #Shivsena @INCIndia @BJP4India @ShivSena
— KHABAR TODAY (@KHABARTODAY4) June 23, 2022
महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर बोले कानून के मुताबिक होगा सब कुछ, 24 से 48 घंटे में सब साफ हो जाएगा। आज तक निजी न्यूज चैनल के एक सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी स्पीकर ने कहा एकनाथ शिंदे ने कोई लेटर भेजा हैं तो उस पर कानून के मुताबिक विचार किया जाएगा। विचार करने और फैसला लेने में कुछ घंटों का समय लग सकता हैं।
ठाकरे के साथ कमजोर होती शिवसेना, शिंदे के साथ बढ़ रहे बागी, महाराष्ट्र महाखेला में कूदी TMC#MaharashtraPoliticalCrisis#MaharashtraPoliticalCrisis #Shivsena @INCIndia @BJP4India @ShivSena
— KHABAR TODAY (@KHABARTODAY4) June 23, 2022
TMC कार्यकर्ताओं ने रैडिसन होटल के बाहर किया प्रदर्शन, तृणमूल कांग्रेस के विरोध से महाराष्ट्र सियासी संकट में ममता बनर्जी की एंट्री हो चुकी हैं।
#WATCH असम: TMC के सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जहां शिवसेना के एकनाथ शिंदे सहित महाराष्ट्र के बागी विधायक ठहरे हुए हैं।
प्रदर्शन की अगुवाई पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा कर रहे हैं। pic.twitter.com/ri7zxClPAM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2022
सूत्रों से मिली जानकारी और शिंदे के दावा के बाद विधायकों का जादुई आंकड़ा एकनाथ के पक्ष में आते हुए दिखाई दे रहा हैं। अगर शिवसेना के 37 विधायक शिंदे के साथ आ गए तब शिंदे के साथ मौजूद विधायक दलबदल कानून से बच जाएंगे। और वो अपना फैसला खुद कर सकते हैं। ऐसे में शिवसेना और उद्धव की कुर्सी छिन सकती हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी इसी वेट एंड वॉच की स्थिति का इंतजार कर रही है कि शिवसेना के दो तिहाई विधायक शिंदे के साथ आ जाते हैं,तभी आगे की कार्यवाही की जाएंगी। क्योंकि इससे पहले के प्रयास में बीजेपी की किरकिरी हो चुकी थी। बीजेपी नहीं चाहती कि ये फिर हों, इसलिए पूरी स्थिति साफ होने के बाद ही बीजेपी अपना कदम उठाएंगी।
महाराष्ट्र में चल रहा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। शिवसेना से बागी बने मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ 33 विधायकों के ग्रुप में लगातार एमएलए की संख्या बढ़ती जा रही हैं। कल देर रात शिवसेना के चार विधायक विशेष विमान से असम गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पुहंचे थे, उसके बाद आज सुबह होते ही तीन और शिवसेना विधायक रैडिसन होटल पहुंच गए। इस पूरे आवागमन ने महाराष्ट्र की सियासत में तूफान ला दिया हैं। और उद्धव के साथ शिवसेना को खतरे में डाल दिया हैं।
भले ही मंत्री शिंदे ने अपने आपको सच्चा शिवसैनिक बताते हुआ कहा कि गद्दी के लिए शिवसेना से गद्दारी नहीं करूंगा। लेकिन बागी शिंदे के समूह में शिवसेना विधायकों के बढ़ती संख्या महाराष्ट्र सरकार के साथ साथ शिवसेना के लिए खतरे की घंटे बजना तय माना जा रहा हैं। हालांकि शिंदे ने शिवसेना प्रमुख व सीएम उद्धव के सामने एक बड़ी चुनौतीपूर्ण शर्त रखने के साथ कहा कि एनसीपी और कांग्रेस के साथ समर्थित सरकार बनाना साथी सभी शिवसेना विधायकों को खल रहा है, कांग्रेस और एनसीपी पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा था कि उनके साथ समर्थन करने से शिवसेना को नुकसान हो रहा हैं। जो सच्चा शिवसैनिक होने नहीं देगा। शिंदे ने उद्धव से शर्त रखते हुए कहा कि आइए शिवसेना की पुरानी सहयोगी बीजेपी के साथ सरकार बनाइए। शिवसैनिक हिंदुत्व की विचारधारा को मानता है, जिसे नुकसान हो रहा हैं।
जारी है शिवसेना में टूट, बढ़ रहा है शिंदे का गुट
, संकट में उद्धव और शिवसेना, उद्धव ने छोड़ा cm आवास शिवसेना समर्थकों ने की नारेबाजी #MaharashtraPoliticalCrisis#MaharashtraPoliticalCrisis #Shivsena @INCIndia @BJP4India @ShivSena
— KHABAR TODAY (@KHABARTODAY4) June 23, 2022
शिवसेना के तीन और विधायक गुवाहाटी पंहुचे, देर रात पहुंचे थे चार शिवसेना विधायक
शिवसेना के तीन और विधायक गोवाहाटी पंहुचे, देर रात पहुंचे थे चार शिवसेना mla#MaharashtraPoliticalCrisis#MaharashtraPoliticalCrisis #Shivsena @INCIndia @BJP4India @ShivSena
— KHABAR TODAY (@KHABARTODAY4) June 23, 2022
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी सरकार में राजनीतिक अस्थिरता के बीच शिवसेना के तीन और बागी विधायक गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंचे।
#WATCH असम: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी सरकार में राजनीतिक अस्थिरता के बीच शिवसेना के तीन और बागी विधायक गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंचे। pic.twitter.com/MmrHE1AE8N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2022
#WATCH असम: कल रात चार और विधायकों के रेडिसन ब्लू होटल पहुंचने के बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे अन्य विधायकों के साथ दिखे। pic.twitter.com/Gs21bElwwC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2022