आप का आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव पर फोकस, केजरीवाल ने युवा, बेरोजगार, महिला और व्यापारियों के लिए किए चुनावी वादे

गुजरात आप का आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव पर फोकस, केजरीवाल ने युवा, बेरोजगार, महिला और व्यापारियों के लिए किए चुनावी वादे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-10 11:31 GMT
हाईलाइट
  • बीजेपी कांग्रेस पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते प्रचार करना शुरू कर दिया है। इसके लिए केजरीवाल द्वारा दिल्ली और पंजाब में किए गए वादों का सहारा लिया जा रहा है। जिनके सहारे वे सत्ता की कुर्सी पर विराजे। हालांकि वे इन वादों को दोनों राज्यों में काफी हद तक पूरा करते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला, और कहा कि दोनों ही पार्टी एक दूसरों को गालियां देने में लग जाती है। सीएम केजरीवाल यही नहीं ठहरे उन्होंने आगे भी दोनों ही पार्टियों में कुछ ना करने का भी आरोप लगाया। 

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार मिलने तक युवाओं को 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे। हम 10 लाख सरकार नौकरियों का इंतजाम करेंगे। हम रेड बंद करेंगे और व्यापारियों को खुलेआम व्यापार करने की छूट देंगे। हमारी सरकार बनने के बाद 18 साल से ऊपर की हर महिला को हजार रुपए महीना दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने पहली गारंटी दी कि गुजरात में हमारी सरकार बनने के 3 महीने के अंदर बिजली मुफ्त करेंगे। आपके बकाया भी माफ कर देंगे और 24 घंटे बिजली देंगे। हमने दूसरी गारंटी दी कि हमारी सरकार बनने पर हम सभी के लिए 5 साल में रोजगार का इंतजाम करेंगे

आप संयोजक केजरीवाल ने कहा  हम कह रहे हैं कि हम सत्ता में आएंगे तो वो सब करेंगे जो दिल्ली में किया और पंजाब में कर रहे हैं। लेकिन BJP और कांग्रेस वाले ये नहीं करते। वो आते हैं, एक दूसरे को गालियां देते हैं और चले जाते हैं। पहली बार लोगों को एक अच्छा विकल्प मिला है

Tags:    

Similar News