दिल्ली सरकार की माफियाओं से मिली भगत के चलते शराब बिक्री पर फिर से 25 प्रतिशत की छूट

कांग्रेस का दावा दिल्ली सरकार की माफियाओं से मिली भगत के चलते शराब बिक्री पर फिर से 25 प्रतिशत की छूट

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-02 14:30 GMT
दिल्ली सरकार की माफियाओं से मिली भगत के चलते शराब बिक्री पर फिर से 25 प्रतिशत की छूट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में शराब को लेकर एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी पर शराब माफियाओं के साथ मिल शराब की बिक्री का कांग्रेस ने आरोप लगाया है। कांग्रेस के अनुसार, यह नशे की राजधानी बनाने वाले केजरीवाल की शराब माफिया से मिलीभगत का ही परिणाम है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि, दिल्ली सरकार ने अब दिल्ली में शराब की सभी दुकानों पर शराब बिक्री पर 25 प्रतिशत की छूट देने के आदेश जारी कर दिए हैं। जबकि कोविड दिशा निर्देशों और भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम के कारण फरवरी में दिल्ली उच्च न्यायालय ने शराब बिक्री पर छूट व एक के साथ एक मुफ्त बिक्री पर रोक लगा दी थी।

केजरीवाल ने नवरात्रों में शराब की बिक्री पर 25 प्रतिशत की छूट देना लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। नई एक्साइज पॉलिसी के बाद दिल्ली में सरकारी शराब की दुकानें बंद करवाकर 849 निजी कम्पनियों को दुकानें अलॉट करना भारी भ्रष्टाचार है। दरअसल दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने शराब बिक्री करने वाली निजी दुकानों को अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 25 फीसदी कीमत तक की छूट देने की मंजूरी दे दी है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News