छत्तीसगढ़ में कमल विहार का नाम हुआ कौशल्या माता विहार

  • अब इसका नाम ही बदल दिया गया है।
  • मामले में छत्तीसगढ़ की सरकार ने भी कदम बढ़ाए हैं।
  • यह परियोजना कई मामलों में चर्चा में रही है।

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-19 15:01 GMT

डिजिटल डेस्क, रायपुर। देश के अलग-अलग हिस्सों में सरकारें चाहे किसी भी दल की हो, नाम बदलने का सियासी सिलसिला जारी है। इस मामले में छत्तीसगढ़ की सरकार ने भी कदम बढ़ाए हैं। राजधानी रायपुर की आवासीय योजना कमल विहार का नाम बदलकर कौशल्या माता विहार कर दिया गया है।

राज्य के आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ नगर एवं ग्राम निवेश अधिनियम 1973 के तहत रायपुर विकास प्राधिकरण की नगर विकास योजना क्रमांक चार अर्थात कमल विहार क्षेत्र को अब कौशल्या माता विहार के नाम से जाना जाएगा।

ज्ञात हो कि राज्य में भाजपा के शासनकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कमल विहार में सात हजार से ज्यादा मकान बनाने की योजना अमल में लाई गई। इस योजना के तहत एलआईजी, ईडब्ल्यूएस और रो-हाउस का निर्माण कराया जाना है। यह परियोजना कई मामलों में चर्चा में रही है। अब इसका नाम ही बदल दिया गया है।


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News