शरबा घोटाला: दिल्ली कोर्ट ने सिसोदिया, के. कविता की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ाई

  • 3 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट में वीसी के जरिए पेश
  • आज खत्म हो रही थी न्यायिक हिरासत
  • कई नेताओं की हो चुकी है गिरफ्तारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-03 08:09 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज बुधवार को कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता को झटका लगा है। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए दोनों नेताओं की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ा दी है। दोनों नेताओं को आज बुधवार 3 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना था। दोनों नेता सुनवाई के दौरान वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पेश हुए थे। अदालत ने दोनों नेताओं की न्यायिक हिरासत को फिर बढ़ा दिया है। अब ईडी से जुड़े शराब मामले की सुनवाई 25 जुलाई को होगी। शराब नीति घोटाले के मामले में आप पार्टी के कई नेताओं की गिरफ्तारी हुई हैं।

खबरों के मुताबिक सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कथित तौर पर 580 करोड़ रुपये से अधिक की राजकोषीय वित्तीय हानि होने की बात कही। ईडी ने नई शराब नीति के मामले में आप नेताओं को जानबूझकर लाभ पहुंचाने और शराब कारोबारियों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया। जांच आगे बढ़ी तो केस में बीआरएस नेताओं से भी तार जुड़े। जांच एजेंसी ने सीएम केजरीवालस मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि संजय सिंह को बेल मिल चुकी है। केजरीवाल अभी भी जेल में है।

आपको बता दें शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी न्यायिक हिरासत में बंद हैं। हालांकि पिछले महीने केजरीवाल को सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई थी। लेकिन एजेंसी ने बेल का विरोध करते हुए हाईकोर्ट में अपील की, उच्च न्यायालय ने निचली अदालत से मिली जमानत को रद्द कर दिया।  

दिल्ली में आप की केजरीवाल सरकार शराब बिक्री में सुधार के चलते नवंबर 2021 में नई शराब नीति लेकर आई। कुछ लोगों ने इस नीती को सराहा वहीं कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने शराब नीति में उल्लंघनों की जानकारी जुलाई 2022 में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को दी। राज्यपाल ने शराब नीति मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी।

Tags:    

Similar News