एमपी-एमएलए कोर्ट: सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस के खिलाफ अदालत ने जारी किया अरेस्ट वारंट

  • सरकारी फंड के दुरुपयोग का मामला
  • 16 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
  • फर्जी मुहरों और हस्ताक्षरों का इस्तेमाल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-08 14:58 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश की एमपी-एमएलए कोर्ट ने फर्रुखाबाद से पूर्व कांग्रेस विधायक और देश के पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ। एमपी-एमएलए कोर्ट ने यह वारंट सरकारी धन के दुरुपयोग से जुड़े एक मामले में जारी किया है। फर्रुखाबाद जिले की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शांभवी ने बुधवार को इस संबंध में लुईस खुर्शीद समेत दो लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 16 फरवरी तय की गई है।

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान यह पाया गया कि कार्यक्रम में फर्जी मुहरों और हस्ताक्षरों का इस्तेमाल करके सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया था। 2017 में भोजीपुरा थाने में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस एफआईआर में लुईस खुर्शीद और संगठन के सचिव मोहम्मद अतहर फारूकी का नाम शामिल था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्ज शीट पेश कर दी थी। इसके बाद अदालत ने कई बार समन जारी किए, लेकिन आरोपी के बार -बार पेश न होने पर कोर्ट ने वारंट जारी किया है। इस मामले में अब तक उन्हें जमानत भी नहीं मिली है।

गुरुवार को विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि वर्ष 2009-10 में लुईस खुर्शीद के डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट फॉर डिसेबल्ड पर्सन्स नेफर्रुखाबाद के भोजीपुरा इलाके में कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण का प्रोग्राम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में गड़बड़ी के आरोप लगे थे, बाद में सरकार ने मामले की जांच कराई थी।

Tags:    

Similar News