कांग्रेस ने चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में खेला बड़ा दांव, टीएस सहदेव को बनाया डिप्टी सीएम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-28 16:55 GMT

डिजिटल डेस्क,रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है। पार्टी ने टीएस सहदेव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को कांग्रेस हाईकमान की एक बैठक दिल्ली में हुई थी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राज्य के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए थे। बता दें राज्य में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव से पहले कांग्रेस का यह फैसला इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि सीएम भूपेश बघेल और टीएस सहदेव के बीच कई बार मतभेद देखने को मिला है।   

आपको बता दें कि, साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच सीएम की कुर्सी के लिए खींचतान मची थी। लेकिन तमाम अड़चनों के बावजूद भूपेश बघेल ने बाजी मारते हुए सीएम की कुर्सी हासिल कर ली थी। जबकि देव को स्वास्थ्य मंत्री बन कर, संतोष करना पड़ा था। साल 2018 से अब तक देव समर्थकों की मांग रही है कि उन्हें सीएम बनाया जाए। बीते साल ही राज्य की राजनीति में तब सुगबुगाहट आई जब देव समर्थक विधायकों ने मोर्चा खोल दिया था कि टीएस को सीएम बनाया जाए। लेकिन अंदर-अंदर लगी आग को कांग्रेस हाईकमान शांत कराने में सफल रही थी।

लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के इस फैसले को मास्टस्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस ने  टीएस सहदेव को डिप्टी सीएम बनाकर सहदेव और उनके समर्थकों को शांत करने का काम किया है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कांग्रेस ने इस फैसले  से एक तीर से दो निशाना साधने का काम किया है। 

Tags:    

Similar News