लोकसभा चुनाव को लेकर AIUDF नेता ने की बड़ी भविष्यवाणी, 'इंडिया' अलायंस को मिलेगी इतनी सीटें?
- लोकसभा चुनाव को लेकर AIUDF नेता ने की बड़ी भविष्यवाणी।
- 'इंडिया' अलायंस को मिलेगी इतनी सीटें?
- अगले साल होने हैं लोकसभा चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अभी से ही तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। एआईयूडीएफ ने रविवार को दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों द्वारा बनाई गई INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस) 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए असम से एआईयूडीएफ विधायक और पार्टी के जनरल सेक्रेटरी अमीनुल इस्लाम ने कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' अगले साल बीजेपी को केंद्र से उखाड़ फेंकेगी। गौरतलब है कि, शनिवार को एआईयूडीएफ ने लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।
'इंडिया' अलायंस 320 से 330 सीटें जीतेगी
अमीनुल इस्लाम ने एएनआई से कहा, अगले साल लोकसभा चुनाव में 'इंडिया' अलायंस 320 से 330 सीटें जीत सकती है। इसके लिए हमें चुनाव में कांग्रेस को छूट देनी होगी। साथ ही, गठबंधन में शामिल सभी सेक्युलयर पार्टी को कांग्रेस को स्वीकार करना होगा। क्या विपक्ष की 'इंडिया' अलायंस सत्ताधारी एनडीए को टक्कर दे पाएगी, यह पूछे जाने पर इस्लाम ने कहा, एनडीए गठबंधन में बीजेपी के पास 301 सीटें हैं, जबकि बाकी 38 दलों के पास मात्र 31 लोकसभा सीट है।
"जो कर्नाटक में हुआ, वहीं देश में भी होगा"
उन्होंने आगे कहा, 'इस समय एनडीए में ऐसे कई दल शामिल हैं, जिनके पास एक भी सांसद नहीं है। लेकिन विपक्षी पार्टियों के पास कुल 205 सांसदों की ताकत है। हालांकि, देश में कुछ ऐसे दल भी है, जो ना तो एनडीए में है और ना ही 'इंडिया' में शामिल है। इनके पास लोकसभा की कुल 64 सीटें हैं। देश में बीजेपी की लोकप्रियता तेजी से कम हो रही है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली है।'
अमीनुल इस्लाम ने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह बीजेपी को हार मिली है, इससे लगता है कि अगले साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी कर्नाटक में इकाई की संख्या पर चली जाएगी। इस्लाम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपना चुनावी वादा पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी महंगाई से परेशान हो रहे हैं। अंत में उन्होंने कहा कि जो कर्नाटक में हुआ, वहीं देश में भी होगा।