गाली से फर्क नहीं पड़ता, जितना गाली पड़ता है उतना हम मजबूत हो रहे : तेजस्वी यादव

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-08 15:36 GMT

डिजिटल डेस्क, पटना। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भाजपा के सांसदों ने जदयू और राजद पर जमकर निशाना साधा। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राजद को निशाना बनाए जाने को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इन्हें सच से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि जितना गाली पड़ता है, उतना हम मजबूत हो रहे हैं।

पटना में पत्रकारों के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान लालू परिवार को टारगेट किए जाने के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि पता नहीं यह लोग क्या बोलते रहता है। सच से इसका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर हिंसा मामले में मौन धारण किए हुए हैं। यदि मणिपुर जलता है, तो भारत जलता है, लेकिन इसके बाद भी प्रधानमंत्री मौन हैं। मणिपुर में क्या हो रहा है, कैसे हो रहा है, किसी भी चीज को लेकर वो कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे परिवार को कोई गाली दे या ना दे, हमें फर्क नहीं पड़ता है। जनता देख रही है, जितना गाली पड़ता है उतना हम मजबूत हो रहे हैं। विपक्षी दलों को 'घमंडिया' कहे जाने पर तेजस्वी ने कहा कि यही इनका संस्कार है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News