पर्यावरण: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, आपसी संघर्ष में मौत की आशंका

बिहार के पश्चिमी चंपारण स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एक बाघ का शव बरामद किया गया है। मृत बाघ की उम्र करीब पांच वर्ष बताई जा रही है। शव की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मंगूराहा वन क्षेत्र के कक्ष संख्या 46 में शुक्रवार को एक बाघ के शव पड़े होने की जानकारी मिली थी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-23 05:12 GMT

बेतिया, 23 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के पश्चिमी चंपारण स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एक बाघ का शव बरामद किया गया है। मृत बाघ की उम्र करीब पांच वर्ष बताई जा रही है। शव की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मंगूराहा वन क्षेत्र के कक्ष संख्या 46 में शुक्रवार को एक बाघ के शव पड़े होने की जानकारी मिली थी।

मृत बाघ के शरीर पर मिले जख्म के निशान से आशंका जताई जा रही है कि दो बाघों के आपसी संघर्ष में इस उसकी मौत हुई है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के निदेशक सह वन संरक्षक नेशामणि ने आईएएनएस को बताया कि मृत नर बाघ की उम्र करीब पांच वर्ष है। उन्होंने बताया कि बाघ के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।

बाघ की मौत दूसरे बाघ से लड़ाई के दौरान हुई है। घटना स्थल पर मिले फुट प्रिंट देखकर भी खूनी संघर्ष का अनुमान लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और जांच के लिए विसरा वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया देहरादून और इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली भेजी जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।

पोस्टमार्टम के बाद मृत बाघ का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट में बाघों की संख्या तेजी से बढ़ी है। बाघ एक कंपार्ट से दूसरे कंपार्ट में आते जाते हैं। विभाग दूसरे बाघ की भी तलाश कर रहा है। कहा जा रहा है कि संघर्ष में वह भी जख्मी हुआ होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News