पर्यावरण: कार से कूदकर ड्राइवर ने बचाई जान, देखते ही देखते पानी में बह गई कार
मध्य प्रदेश के पन्ना स्थित बधौरा गांव में एक कार ड्राइवर ने अपनी जान बचाने के लिए कार से छलांग लगा दी। लेकिन, कार को बचा न सका।
मध्यप्रदेश, 27 जुलाई, (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पन्ना स्थित बधौरा गांव में एक कार ड्राइवर ने अपनी जान बचाने के लिए कार से छलांग लगा दी। लेकिन, कार को बचा न सका।
उसकी बोलेरो पानी में बह गई। इलाके के लोगों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। पानी का बहाव काफी तेज है। देखा जा सकता है कि वाहन पानी में पूरी तरह से डूबा हुआ है। दूसरी ओर युवक कार के पास जाता हुआ दिखाई दे रहा है और कुछ दूर पर तमाशबीन खड़े हैं। युवक की मदद को आगे आते कुछ लोग भी इस वीडियो में देखे जा सकते हैं।
लेकिन, ग्रामीणों की मेहनत रंग नहीं लाई और कार पानी में बहती चली गई। बताया जा रहा है कि कार चालक पथरहा निरंकार आश्रम से धरवारा की ओर जा रहा था। वह सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बधौरा पंचायत के निरंकार आश्रम के समीप नदी के बहाव में फंस गया।
गनीमत रही कि कार में ड्राइवर ही सवार था। जिसने कूदकर अपनी जान बचाई। पन्ना जिले में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते यहां के नदी नाले उफान पर हैं।
अभी कुछ इलाकों में समस्या जस की तस बनी हुई है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी नालों को पार कर रहे हैं। जिले में अभी भी रुक-रुक कर बरसात हो रही है। जगह-जगह पर जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|