अपराध: जबलपुर में दो गुटों में पथराव और तोड़फोड़, हालात अब काबू में

मध्य प्रदेश की संस्कारधानी के नाम से पहचाने जाने वाले जबलपुर में रविवार की देर रात दो गुटों के बीच जमकर विवाद हुआ, जो उपद्रव में बदल गया और पथराव के साथ आगजनी भी हुई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-03 07:01 GMT

जबलपुर, 3 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी के नाम से पहचाने जाने वाले जबलपुर में रविवार की देर रात दो गुटों के बीच जमकर विवाद हुआ, जो उपद्रव में बदल गया और पथराव के साथ आगजनी भी हुई।

इलाके में रात भर पुलिस तैनात रही और उसी के चलते सोमवार की सुबह तक हालात सामान्य हो सके।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ओमती थाना क्षेत्र में रविवार की रात लगभग 12 बजे दो लड़कों के बीच विवाद हो गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग एक दूसरे के आमने-सामने आ गए।

परिणामस्वरूप दोनों गुटों में पथराव किया गया और कुछ वाहनों में आग भी लगा दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ ज्यादा होने के चलते कई अन्य थानों के पुलिस बल को भी मौके पर बुलाया गया।

मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने उपद्रव करने वालों को खदेड़ा और हल्का बल प्रयोग भी किया। उसके बाद ही मौके पर जमा भीड़ तितर बितर हुई।

उसके बाद पुलिस जवान पूरे इलाके में गश्त करते रहे। तब कहीं जाकर सुबह तक हालात सामान्य हो सके।

बताया गया है कि उड़िया मोहल्ले के लड़के छोटी ओमती इलाके में घूम रहे थे, यहां सोनकर मोहल्ले के भी कुछ लड़के थे। दोनों के बीच विवाद हुआ और इस विवाद ने उग्र रूप ले लिया। इसके बाद पत्थरबाजी और आगजनी हुई।

इस पथराव में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। इस इलाके में अक्सर वर्चस्व की लड़ाई होती है।

मौके पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली सक्सेना पुलिस बल के साथ मौजूद थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि पथराव करने वालों की पहचान की जा सके।

वहीं इलाके में पुलिस जवान अब भी गश्त कर रहे हैं। साथ में अशांति फैलाने वालों पर खास नजर रखी जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News