बॉलीवुड: पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे शोभिता और नागा चैतन्य, आठ घंटे से ज्यादा तक चलेंगी रस्में
स्टार कपल शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इनकी शादी की सभी रस्में आठ घंटे से ज्यादा तक चलेंगी।
मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। स्टार कपल शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इनकी शादी की सभी रस्में आठ घंटे से ज्यादा तक चलेंगी।
जैसे-जैसे शादी का दिन नजदीक आ रहा है शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने अपनी सभी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस शादी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यह शादी पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पुराने ढंग से होने जा रही है।
शोभिता के एक करीबी सूत्र ने बताया, "तेलुगु ब्राह्मण परंपराओं के अनुसार शादी की सभी रस्में 8 घंटे से ज्यादा तक चलेंगी।''
सूत्र ने आगे कहा, "सांस्कृतिक पहलुओं का सम्मान करने और तेलुगु शादी की सभी रस्मों का सम्मान करते हुए इस शादी की सभी रस्में 8 घंटे से ज्यादा समय तक चलेंगी।''
बता दें कि यह जोड़ा 4 दिसंबर को विवाह बंधन में बंधने जा रहा है।
अपने खास दिन के लिए, अभिनेत्री ने असली सोने की ज़री से सजी एक पारंपरिक कांजीवरम रेशमी साड़ी चुनी है।
एक सूत्र ने बताया: "शोभिता धुलिपाला ने अपनी मां के साथ खरीदारी करते समय असली सोने की जरी वाली एक खूबसूरत कांजीवरम रेशमी साड़ी चुनी है। वह परंपरा का पालन करते हुए आंध्र प्रदेश के पोंडुरु में बुनी गई एक साधारण सफेद खादी की साड़ी और चैतन्य के लिए एक मैचिंग सेट भी खरीद रही हैं। शोभिता हर छोटी-बड़ी बात में व्यक्तिगत रूप से शामिल हैं।''
अंदरूनी सूत्र ने कहा कि शोभिता की शादी की तैयारियां तेलुगु विरासत से उनके गहरे जुड़ाव को दर्शाती हैं, साथ ही परंपरा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता भी स्पष्ट है।
नागा और शोभिता की शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे।
उनके शादी के कार्ड की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कार्ड में उनके परिवार के सदस्यों के नाम और और तारीख भी दी गई हैं।
नागा और शोभिता की शादी से पहले का जश्न अक्टूबर में शुरू हुआ, जिसमें अभिनेत्री ने अपने घर पर आयोजित एक पारंपरिक समारोह की एक झलक अपने फैंस के साथ शेयर की थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|