टेलीविजन: 'उड़ारियां' की नई कास्ट में शामिल सिमरन खन्ना, कहा- 'मुझे दबाव में काम करना पसंद नहीं'

कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहे शो 'उड़ारियां' में 15 साल का लीप आया है। ऐसे में मेकर्स ने नए कलाकारों को कास्ट किया है, जिसमें एक्ट्रेस सिमरन खन्ना शामिल हो गई हैं। वह शो में आसमा का किरदार निभा रही है। उन्होंने बताया कि वह शूटिंग के दौरान किस तरह अपने डेली रूटीन को फॉलो करती हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-29 10:35 GMT

मुंबई, 29 मई (आईएएनएस)। कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहे शो 'उड़ारियां' में 15 साल का लीप आया है। ऐसे में मेकर्स ने नए कलाकारों को कास्ट किया है, जिसमें एक्ट्रेस सिमरन खन्ना शामिल हो गई हैं। वह शो में आसमा का किरदार निभा रही है। उन्होंने बताया कि वह शूटिंग के दौरान किस तरह अपने डेली रूटीन को फॉलो करती हैं।

सिमरन ने कहा, "शूटिंग के पहले दिन मैं सेट और टीम को समझती हूं और खुद को इसके लिए समय देती हूं। मुझे दबाव में काम करना अच्छा नहीं लगता। मुझे अपना काम पसंद है, लेकिन जब दबाव हो, तो कोई भी अच्छे से काम नहीं कर सकता।''

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मेरे लिए वाइब्स बहुत मायने रखते हैं। इसलिए मैं अपनी वाइब बनाती हूं। मैं अपने आस-पास के लोगों के साथ घुलने-मिलने में यकीन करती हूं। मैं रोजाना पूजा-पाठ करती हूं और काम में पूरा मन लगाती हूं।''

उन्होंने आगे कहा, "मैं अपनी डेली रूटीन में स्किनकेयर का खास ध्यान रखती हूं। घरेलू कामों में भी खुद को बिजी रखती हूं। मैं नहीं चाहती कि यह आम दिन हो। मैं अपने शॉट्स के बीच में मौज-मस्ती करने के लिए अपने ट्विस्ट और टर्न जोड़ती रहती हूं।''

नए एपिसोड 30 मई से प्रसारित होंगे।

शो में अविनेश रेखी सरब, अदिति भगत हनिया और श्रेया जैन मेहर लीड रोल में नजर आएंगे।

'उड़ारियां' कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।

बता दें कि सिमरन खन्ना टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आयी थीं। इसमें उन्होंने गायत्री गोयनका उर्फ गायू का किरदार निभाया था। उनके इस किरदार को लोगों ने खूब सराहा। इसके अलावा, वह 'परमावतार श्रीकृष्ण', 'उड़ान सपनों की' और 'कृष्णाबेन खाकरावाला' जैसे सीरियल में दिखाई दीं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News