टेलीविजन: ‘इश्क जबरिया’ की 'गुलकी' को स्टंट से है खास लगाव

टीवी एक्‍ट्रेस सिद्धि शर्मा ने कहा है कि उन्हें अपने शो के सभी स्टंट करना बहुत पसंद है। दावा करती हैं किया कि धारावाहिक ‘इश्क जबरिया’ के अपने किरदार से वो गहरा जुड़ाव महसूस करती हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-18 09:09 GMT

मुंबई, 18 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी एक्‍ट्रेस सिद्धि शर्मा ने कहा है कि उन्हें अपने शो के सभी स्टंट करना बहुत पसंद है। दावा करती हैं किया कि धारावाहिक ‘इश्क जबरिया’ के अपने किरदार से वो गहरा जुड़ाव महसूस करती हैं।

शो में गुलकी का किरदार निभाने वाली सिद्धि ने कहा , "गुलकी एक ऊर्जा से भरी लड़की है, और असल जिंदगी में भी मैं ऐसी ही हूं। इसमें मैं उछलती-कूदती रहती हूं जो कि गुलकी का किरदार निभाने के दौरान मेरे लिए एक प्लस पॉइंट है। मैं कोई नाज़ुक लड़की नहीं हूं। शूटिंग के दौरान जो भी स्टंट मेरे सामने आता है मैं निडर होकर उसे स्वीकार करती हूं।"

उन्‍होंने कहा, "मुझे ऊंचाई से कूदने, तेज दौड़ने या गिरने जैसे स्टंट करने में बहुत मजा आता है। मैं इन सभी चीजों में माहिर हूं। शो में मैंने साइकिल से गिरने से लेकर खिड़कियां तोड़ने तक कई स्टंट किए हैं। हाल ही में, हमने एक सीन शूट किया, जिसमें मुझे बिना किसी सहारे के 10-12 किलो वजन की 56 भोग की थाली उठानी थी। इससे पहले, मैंने राम सीता की 40 किलो की मूर्ति भी उठाई थी।''

एक्‍ट्रेस ने आगे बताया, "अब तक मैंने सभी स्टंट खुद किए हैं, और कभी-कभी मुझे उन्हें करते समय चोट भी लगी है। कई बार ऐसा भी हुआ है जब मैंने एक ही बार में स्टंट को बखूबी अंजाम दिया है। हमारे एक्शन डायरेक्टर हमें सिखाते हैं, लेकिन असल में स्टंट करने की भावनाओं को महसूस करना एक बिल्कुल अलग अनुभव है, और मुझे वह हिस्सा वाकई बहुत पसंद है।”

इस शो में काम्या पंजाबी, सिद्धि और लक्ष्य खुराना अहम भूमिकाओं में हैं।

'इश्क जबरिया' बिहार के बेगूसराय में सेट एक रोमांटिक ड्रामा है। यह गुलकी (सिद्धि) की दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी है, जो एक खुशमिजाज युवती है और एयर होस्टेस बनने का सपना देखती है।

यह शो सन नियो पर प्रसारित होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News