बॉलीवुड: बादशाह ने तैयार किया था ‘मोरनी’ में शार्वी के लिए आउटफिट

गायिका-गीतकार शार्वी यादव अपने अपकमिंग गाने ‘मोरनी’ की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस बीच उन्होंने आईएएनएस संग बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सिंगर-रैपर बादशाह के साथ काम करने के दौरान अपने अनुभव पर कई मजेदार खुलासे किए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-16 16:01 GMT

मुंबई, 16 नवंबर (आईएएनएस) । गायिका-गीतकार शार्वी यादव अपने अपकमिंग गाने ‘मोरनी’ की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस बीच उन्होंने आईएएनएस संग बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सिंगर-रैपर बादशाह के साथ काम करने के दौरान अपने अनुभव पर कई मजेदार खुलासे किए।

शार्वी ने ‘जुगनू’ हिट-मेकर के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया है। उन्होंने बताया कि बादशाह ने गाने में उनके आउटफिट के डिजाइन का आइडिया दिया था। शार्वी ने आईएएनएस को बताया, “बादशाह के साथ काम करना हमेशा रोमांचकारी होता है। उनके पास एक अनूठापन और कमाल का नजरिया है। उनके काम करने का तरीका इतना शानदार है कि इससे प्रेरणा मिलती है। बादशाह अपने प्रोजेक्ट में सीन्स, म्यूजिक समेत हर चीज का ख्याल रखते हैं।"

उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, "मैं काम को लेकर पूरी तरह से तैयार थी और मैंने उनसे पूछा, अरे मेरे पहनावे के बारे में क्या लगता है तो इस पर वह मुस्कुराने लगे और कहा कि मुझे पता है यह मेरा डिजाइन है। मेरे लुक को लेकर उन्होंने पहले से ही तैयारी कर रखी थी।"

गायिका ने आगे कहा, "जब मुझे यह पता चला कि उन्होंने मेरे लुक को तैयार किया है तो मैं आश्चर्य में पड़ गई। हम बंजारों की टीम के साथ बैठे और उस दौरान यादगार रहा, जब उनमें से एक ने उल्लेख किया कि वह श्रीदेवी और अनिल कपूर के साथ 'लम्हे' में मूल 'मोरनी बागा मा बोले' गीत का हिस्सा थी। मैं दंग रह गई। यह एक ऐसा क्षण था, जब मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा था।"

गायिका ने कहा, "यह शूट कई कारणों से यादगार रहा। इसकी शूटिंग जोधपुर में हुई थी, जहां मैं पहले कभी ऐसी जगह पर नहीं गई। वहां पर संस्कृति की सुंदरता, लोगों की गर्मजोशी, लाजवाब खाना था, जिसने हमें शानदार अनुभव दिया। हमने रेगिस्तान में शूटिंग की, जिसमें गुलाबी रंग से रंगा थार और उसके चारों ओर लोग नाचते नजर आ रहे थे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News