राजनीति: बिहार रूपौली उपचुनाव के शुरुआती रुझान में राजद पीछे
बिहार की एकमात्र रूपौली सीट पर हुए उपचुनाव के बाद शनिवार को मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी बीमा भारती एनडीए समर्थित जदयू के कलाधर मंडल से काफी पीछे चल रही हैं।
पूर्णिया, 13 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार की एकमात्र रूपौली सीट पर हुए उपचुनाव के बाद शनिवार को मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी बीमा भारती एनडीए समर्थित जदयू के कलाधर मंडल से काफी पीछे चल रही हैं।
रूपौली उपचुनाव में मतगणना के शुरुआती रुझानों में राजद की प्रत्याशी बीमा भारती पिछड़ती नजर आ रही हैं।
चौथे राउंड की गिनती के बाद जदयू के प्रत्याशी कलाधर मंडल 22 हजार से अधिक मतों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह बने हुए हैं।
बीमा भारती के हिस्से अब तक 12 हजार मत हासिल हुए हैं। इस चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
रुपौली सीट एनडीए और इंडिया ब्लॉक के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है। यही कारण है कि जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित एनडीए के कई बड़े नेताओं ने प्रचार किया था, जबकि राजद प्रत्याशी बीमा भारती का प्रचार करने तेजस्वी यादव पहुंचे थे।
वैसे, यह सीट पहले भी जदयू की सीट थी। पिछले चुनाव में जदयू की प्रत्याशी बीमा भारती यहां से विजई हुई थी। लोकसभा चुनाव के दौरान भारती राजद में चली गई थी और पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ी थी, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। लोजपा (रामविलास) के नेता शंकर सिंह पार्टी से इस्तीफा देकर इस चुनाव में बतौर निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|