लोकसभा चुनाव 2024: बीआरएस प्रमुख ने कहा, क्षेत्रीय दल मिल कर केंद्र में सरकार बनाएंगे
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को कहा कि क्षेत्रीय दल मिलकर केंद्र में सरकार बनाएंगे।
हैदराबाद, 13 मई (आईएएनएस)। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को कहा कि क्षेत्रीय दल मिलकर केंद्र में सरकार बनाएंगे।
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने सिद्दीपेट जिले में अपने पैतृक गांव चिंतामदका में वोट डाला। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की।
उनसे पूछा गया कि क्या वह आने वाले दिनों में इंडिया गठबंधन से हाथ मिलाएंगे, तब उन्होंने कहा कि गठबंधन जैसा कुछ नहीं है। अब, क्षेत्रीय दल भारत में सत्ता में आएंगे।
जब उनसे उनके पहले के बयान के बारे में पूछा गया कि केंद्र में अगली सरकार के गठन में क्षेत्रीय दल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, तो उन्होंने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है। देश में यही स्थिति उभर रही है।"
उन्होंने कहा कि भाजपा के तय नियम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पद छोड़ना होगा, क्योंकि 75 वर्ष की आयु के बाद किसी को भी कोई पद नहीं लेना चाहिए।
बीआरएस प्रमुख ने उम्मीद जताई कि तेलंगाना में 65-70 प्रतिशत मतदान होगा। पांच महीने पहले तेलंगाना में कांग्रेस के हाथों सत्ता गंवाने वाली बीआरएस राज्य की सभी 17 लोकसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|