आपदा: बिहार में बारिश ने बिगाड़ी शहरों की हालत, गोपालगंज के सदर अस्पताल में भरा पानी

बिहार के करीब सभी हिस्सों में हो रही बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य के कई शहरों की हालत बदतर ही गई है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-06 08:32 GMT

पटना, 6 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के करीब सभी हिस्सों में हो रही बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य के कई शहरों की हालत बदतर ही गई है।

बारिश के कारण छोटी से बड़ी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है। गोपालगंज के सदर अस्पताल में पानी भर गया है। सिवान, मोतिहारी, सीतामढ़ी, भागलपुर में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है।

जल संसाधन विभाग के अनुसार, गंडक, कोसी और बागमती नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर है। वहीं सोन और गंगा नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गंडक डुमरिया घाट पर खतरे के निशान के पास बह रही है, जबकि कोसी बलतारा और बागमती नदी बेनीबाद में लाल निशान को पार कर गई हैं।

वहीं पटना के फतुहा और दनियावां इलाके में धोवा नदी, महात्माइन नदी और लोकाइन नदी जैसी कई नदियां उफान पर हैं। इस दौरान कई इलाकों में खेतों में पानी घुस गया है। सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल डूब गई है।

सोन नदी में भी जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। गोपालगंज में मॉडल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुटनों तक पानी भर गया है। जिससे मरीजों का काफी परेशानी हो रही है। वहीं डॉक्टर के चेंबर से लेकर ऑपरेशन कक्ष तक पानी ही पानी है। ऑक्सीजन मशीन, ऑक्सीजन प्लांट सब ठप हो चुके हैं।

भागलपुर में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से गंगा घाटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को बिहार कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। जबकि पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश के आसार है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News