पर्यावरण: दिल्ली में इस हफ्ते जारी रहेगी बारिश; राजस्थान, हरियाणा में चेतावनी जारी

राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहेगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि फिलहाल एक मानसूनी टर्फ दिल्ली से गुजर रहा है, और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मौजूद है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-12 09:45 GMT

नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहेगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि फिलहाल एक मानसूनी टर्फ दिल्ली से गुजर रहा है, और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मौजूद है।

पूर्वी राजस्थान में अत्यधिक भारी बारिश और मध्य प्रदेश में 20 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना है। दक्षिण हरियाणा और दक्षिण उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि हम दिल्ली में सोमवार को 6.30 सेमी तक रेनफॉल की संभावना देख रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली में बारिश की संभावना कम है। हालांकि, 14 और 15 अगस्त को दिल्ली में मध्यम रूप से बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली के अलावा मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मध्य प्रदेश में 20 सेंटीमीटर तक बारिश होने की संभावना है। वहीं, साउथ हरियाणा, साउथ उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में भी बारिश होने की भरपूर संभावना है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में अगले चार से पांच दिन लगातार बारिश होगी। करीब 12 सेमी तक बारिश दर्ज की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में 14 अगस्त से बारिश शुरू हो जाएगी।

पूरे देश में मानसून एक्टिव है। मानसून का ट्रफ दिल्ली से होते हुए नॉर्थ ईस्ट बंगाल की खाड़ी में है जो उसका नॉर्मल पोजीशन है। अभी की स्थिति के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी मानसून काफी एक्टिव रहेगा।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को कहीं हल्की तो कहीं जोरदार बारिश हुई। रविवार को भारी बारिश के बाद दिल्ली के बाहरी इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई। वहीं, सोमवार को भी कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News