राष्ट्रीय: सदन में विपक्ष के आरोपों का दिया जाएगा समुचित जवाब सम्राट

भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को विधानमंडल दल की बैठक हुई, जिसमें मौजूदा बजट सत्र में पार्टी की रणनीति एवं योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-20 06:51 GMT

पटना, 19 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को विधानमंडल दल की बैठक हुई, जिसमें मौजूदा बजट सत्र में पार्टी की रणनीति एवं योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बैठक के बाद कहा कि सदन में विपक्ष के आरोपों का समुचित जवाब दिया जाएगा। भाजपा विधानमंडल दल के सभी सदस्यों को सत्र में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही विपक्ष के थोथे आरोपों का समुचित जवाब देने की रणनीति पर भी चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि यह बजट सत्र है, जिसमें अन्य विधायी कार्यों के साथ ही विभागवार बजट पर भी चर्चा होगी। सत्ताधारी दल होने के नाते भाजपा सदन में अपनी भूमिका का जिम्मेवारीपूर्वक निर्वहन करेगी। विपक्ष से भी अपेक्षा है कि वह एक जिम्मेवार विपक्ष की तरह सदन के संचालन में सहयोग करें।

इस बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, हरि साहनी, पूर्व मंत्री मंगल पांडेय आदि के साथ सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News