राष्ट्रीय: बिहार में सियासी हलचल के बीच कई आईएएस का तबादला, पटना के जिलाधिकारी भी बदले गए

बिहार में तेज सियासी हलचल के बीच शुक्रवार को कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया। पटना के जिलाधिकारी सहित कई अन्य जिले के जिलाधिकारियों को बदल दिया गया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-26 18:54 GMT

पटना, 26 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में तेज सियासी हलचल के बीच शुक्रवार को कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया। पटना के जिलाधिकारी सहित कई अन्य जिले के जिलाधिकारियों को बदल दिया गया।

डॉ. चंद्रशेखर की जगह शीर्षत कपिल अशोक को पटना का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि, सुब्रत कुमार सेन मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी बनाए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, पटना के जिलाधिकारी (डीएम) डॉ. चंद्रशेखर सिंह को जीविका का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। जबकि, विशेष सचिव मुख्यमंत्री का प्रभार भी दिया गया है।

मो. मकसूद आलम को गोपालगंज का जिला पदाधिकारी, रजनीकांत को लखीसराय का जिलाधिकारी तथा गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी को जिला पदाधिकारी, भागलपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा कई सचिवों का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। इन तबादलों को भी सियासी परिवर्तन से जोड़कर देखा जा रहा है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News